संवाददाता
गाजियाबाद । हाईटैक साइबर क्रिमिनलों के द्वारा आये दिन की जाने वाली साइबर क्राइम की अनेकों वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये शासन स्तर से लेकर गाजियाबाद कमिश्नरेट तक साइबर सैल और थाना पुलिस को और अधिक एक्टिव एवं क्रियेटिव बनाने की मुहिम शुरू कर दी गई है। इस मुहिम को अमली जामा पहनाने के लिये कमिश्नरेट के सवा सौ से अधिक पुलिस अधिकारियों/पुलिसकर्मियों को ऑन लाइन ट्रेनिंग दी गई।
पुलिस लाइन में हुई इस ट्रेनिंग के संदर्भ में एडीसीपी क्राइम/साइबर क्राइम सच्चिदानन्द ने बताया कि साइबर क्रिमिनलों से निपटने के लिये अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को साइबर क्राइम की बारिकियों से अवगत करवाया गया। साथ ही साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने में प्रयोग किये जाने वाले कंप्यूटर सिस्टम को रेगूूूूूलेेट करने का प्रशिक्षण दिया गया।