संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद मेंं कमिश्नरेट के दो डीसीपी के कार्यक्षेत्र में पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने फेरबदल किया है। ट्रास हिंडन क्षेत्र के डीसीपी विवेक चन्द्र यादव को देहात क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि डीसीपी रूरल शुभम पटेल को ट्रांस हिंडन की कानून व्यवस्था का जिम्मा सोंपा गया है। हांलाकि दोनों अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों का पदभार ग्रहण कर लिया है लेकिन दोनों अधिकारीीअपने क्षेत्र में संतोष जनक काम कर कर रहे थे लेकिन अचानक उनके कार्यक्षेत्र का बदला जाना पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि चर्चा ये भी है कि भाजपा के एक पदाधिकारी ने लखनऊ में ट्रांस हिंडन डीसीपी विवेक चन्द्र राय की शिकायत की थी जिसके बाद उनका कार्यक्षे. बदला गया है।
शहर के दो थानों के इंचार्ज भी बदले गए है। खोडा के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र मलिक को कवि नगर थाने का इंचार्ज बनाया गया है जबकि कविन नगर कोतवाल को लाइन हाजिर किया गया है। योगेन्द्र मलिक के तबादले से खाली हुए खोडा में सीसीटीएलएस सेल के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी को खोडा थाने की कमान सौंपी गई है। पुलिस मुख्यालय सूत्रों की माने तो अगले एक दो दिन में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए शहर व देहात क्षेत्र के कुछ अन्य थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया जा सकता है तो कुछ पर गाज गिर सकती है। चर्चा ये भी है कि मिसकंडक्ट के चलते इंदिरापुरम थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह पर गाज गिर सकती है।