संवाददाता
नई दिल्ली। अपराध शाखा की एजीएस टीम ने 8 जघन्य अपराधिक मामलों में शामिल और बिंदापुर, दिल्ली के हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि आरोपी सैफ अली, फेज -3 जे.जे. कॉलोनी, द्वारका, दिल्ली का रहने वाला है।
डीसीपी ने बताया कि एजीएस टीम के सहायक उप-निरीक्षक रंधावा और प्रधान सिपाही अजीत को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अभियुक्त जो थाना बिंदापुर, दिल्ली के हत्या के प्रयास के मामले में शामिल है, डीडीए पार्क सेक्टर -3, द्वारका, दिल्ली में आएगा। अगर समय पर जल बिछाया जाये तो उसे पकड़ा जा सकता है । सहायक आयुक्त नरेश यादव की निगरानी में निरीक्षक सत्यवीर यादव और निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें सहायक उप-निरीक्षक रंधावा, पवन कुमार, हरि सिंह, वीरेंद्र, कुलदीप, प्रधान सिपाही अजीत व प्रधान सिपाही अरविंद शामिल थे।
टीम ने बताए गए स्थान पर छापा मारा और कड़ी मेहनत के बाद आरोपी व्यक्ति को पकड़ने में सफलता हासिल की। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान सैफ अली के रूप में हुई।
पूछताछ के दौरान, आरोपी सैफ अली ने खुलासा किया कि जब पीड़ित देर शाम को टहलने के लिए पार्क में आया था उस समय उसने सोहेल व अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़ित पर तीन से चार बार चाकू से वार किया । इस संबंध में थाना बिंदापुर में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था। उसने यह भी खुलासा किया कि, वह पीड़ित से बदला लेना चाहता था क्योंकि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर आरोपी के चाचा की पिटाई की थी। बाद में इस मामले में सोहेल को गिरफ्तार कर लिया गया था और केस दर्ज होने के बाद से सैफ अली अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था।
आरोपी सैफ अली, निवासी फेस-3, जे.जे. कॉलोनी, द्वारका, दिल्ली एक अनपढ़ व्यक्ति है। कम उम्र में ही बुरे लोगो के संपर्क में आने के बाद उसने अपराध शुरू कर दिए। वह बेरोजगार है और अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर राहगीरों को लूटना शुरू कर दिया।