संवाददाता
गाजियाबाद । नगर निगम में आज कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सबसे पहले उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव किया गया। इस पद के लिए एक ही नामांकन भाजपा पार्षद राजीव शर्मा ने जमा कराया। पटेल नगर से पार्षद शीतल चौधरी, राजीव शर्मा की प्रस्तावक बनी। अन्य किसी का नामांकन न आने की वजह से सर्वसम्मिति से राजीव शर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया।
उपाध्यक्ष चुने जाने पर मेयर सुनीता दयाल, नगरायुक्त डॉ.नितिन गौड ने बुके देकर राजीव शर्मा को शुभकामनाएं दी। इसके बाद बोर्ड बैठक में वबाग कम्पनी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया। जिसमें कहा गया कि वबाग कम्पनी का कार्य अच्छा नही है जिसकी वजह से जनता को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। लेकिन बोर्ड सदस्य कम्पनी को एक ओर मौका देने चाहते हैं। बोर्ड की अगली बैठक में इस मामले में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। दरअसल पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सतेन्द्र शिशोदिया ने बीजेपी पार्षदों के साथ बैठक की थी जिसमें सर्वसमत्ति से तय हुआ था कि राजीव शर्मा उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लडेंगे ।
राजीव शर्मा के उपाध्यक्ष चुने जाने पर नगर आयुक्त डा. नितिन गौड, मेयर सुनीता दयाल समेत बीजेपी के तमाम नेताओं, पार्षदों और निगम के अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी।