संवाददाता
गाजियाबाद । मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई घटना के विरोध में राष्टï्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। रालोद ने डीएम के माध्यम से राष्टï्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। रालोद नेताओं ने कहा कि चार मई को मणिपुर में जो हुआ व मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। इस घटना ने दूसरे पूर्वाेत्तर राज्यों में भी संकट खड़ा कर दिया है।
मणिपुर में बढ़ रहे संवैधानिक सकंट पर दोनों सदनों में कोई चर्चा हुई नहीं पीएम ने सदन की कार्रवाई में शामिल होकर अपना बयान दिया। रालोद नेताओं ने ज्ञापन में मांग की है कि मणिपुर सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति पति शासन लगाया जाए। वर्तमान न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाकर मणिपुर नरसंहार की जांच की जाए। महिलाओं, आदिवासी, दलितों व गरीब महिलाओं के उत्पीडऩ पर कड़ी कार्रवाई करते हुए रोक लगाई जाए। ज्ञापन देने वालों में अमरजीत सिंह बिड्डी, ओडी त्यागी, लोकेश चौधरी, अजयवीर सिंह,प्रदीप त्यागी, ऋषिपाल सिंह, तेजपाल सिंह, इन्द्रजीत सिंह टीटू, रविन्द्र चौहान, केपी भार्गव, विरेन्द्र सिंह, अमित त्यागी,मनोज कुमार, सुशील कुमार, विनोद गौतम, सतपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।