संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद की हिंडन नदी में आई बाढ़ से गुरुवार को मामूली रूप से राहत मिली है। जलस्तर में करीब दो फुट तक गिरावट आई है। ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभावित गांव करहैड़ा के कुछ घरों से पानी बाहर निकल आया है। बिजलीघर से भी पानी निकालने की कोशिशें जारी हैं। उम्मीद है कि कल से करहैड़ा इलाके की बिजली सप्लाई चालू हो जाएगी।
SDM विनय कुमार सिंह ने बताया, ट्रैक्टर मशीन लगाकर बिजलीघर में भरे पानी को बाहर निकलवाया जा रहा है। इसके बाद मशीनों की टेस्टिंग की जाएगी और फिर बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी।
ट्रैक्टर पर बैठकर लिया जायजा
SDM के अनुसार, मैंने खुद ट्रैक्टर पर बैठकर बाढ़ प्रभावित गांवों का जायजा लिया है। अब जलस्तर घरों से निकलने लगा है। करीब दो फुट की कमी दर्ज की गई है। जो रास्ते पानी में डूबे हुए थे, वे फिर से दिखने लगे हैं। अगर जलस्तर में यूं ही कमी आती रही तो अगले दो दिन में जनजीवन पटरी पर लौटने की उम्मीद है।
उधर, नगर निगम गाजियाबाद के आयुक्त नितिन गौड़ ने सिटी फॉरेस्ट से लेकर करहैड़ा गांव तक जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ राहत शिविर में लोगों को दी जा रही सुविधाओं को परखा।