संवाददाता
नई दिल्ली। अपराध शाखा की उत्तरी रेंज-1,ने एक टीम ने उद्घोषित अपराधी राकेश उर्फ अवनीश उर्फ जट्टी को गिरफ्तार किया है। , 47 वर्षीय जट्टी मंगोलपुरी, दिल्ली का रहनेे वाला है। वह थाना राज पार्क के लूट और हत्या के दो अपराधिक मामलों में गिरफ्तारी से बच रहा था। दोनों मामलों में उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। वह थाना राज पार्क इलाके का हिस्ट्रीशीटर भी है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि एसीपी विवेक त्यागी की देखरेख में इंसपेक्टर अलोक कुमार राजन की टीम के उप-निरीक्षक नरेंद्र सिंह, सहायक उप-निरीक्षक योगेश, मनोज, संदीप, रमेश, अशोक, प्रधान सिपाही दिनेश, कुलदीप और संजीव की टीम ने राकेश उर्फ अवनीश उर्फ जट्टी को गिरफ्तार किया। दरअसल, एएसआई मनोज को विशेष सूचना मिली थी कि कई अपराधिक मामलों में फरार राज पार्क का हिस्ट्रीशीटर राकेश उर्फ अवनीश उर्फ जट्टी बुध बाजार रोड, महावीर एन्क्लेव, द्वारका के पास आएगा, अगर समय पर कार्यवाही की जाए तो उसे वहाँ से पकड़ा जा सकता है।
इसी सूचना पर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर राकेश उर्फ अवनीश उर्फ जट्टी को पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर पता चला कि वह वर्ष 2021 से थाना राज पार्क का अनुपस्थित हिस्ट्रीशीटर है। उसे थाना राज पार्क, दिल्ली में वर्ष 2020 में हत्या के एक मामले में 45 दिनों की अंतरिम जमानत दी गई थी, लेकिन उसने संबंधित अधिकारियों के सामने समर्पण नहीं किया और इस मामले में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया।
इसी थाना क्षेत्र में लूट के एक मामले में अंतरिम जमानत की अवधि के दौरान उसने लूट जैसे अपराध को अंजाम दिया | इस मामले में उसके सभी सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन वह अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था और उसे भगौडा घोषित कर दिया गया था।
इन दोनों मामलों में उसकी गिरफ्तारी पर 20,000 का इनाम भी घोषित किया गया था। जट्टी ने खुलासा किया कि उसने अपने दो बेटों के साथ मिलकर दिल्ली के मंगोलपुरी में एक चिकन की दुकान चलाने वाले एक लडके की हत्या की थी। इसके अलावा साल 2021 में अपने तीन साथियों के साथ मंगोलपुरी में एक व्यक्ति के घर में घुसकर नकदी, गहने और मोबाइल फोन लूट लिए थे और मौके से फरार हो गए। इस मामलें में जांच के दौरान राकेश के सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन वह मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार था। उसके खिलाफ कुल सात अपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी 2001 में मंगोलपुरी क्षेत्र में एक केबल टीवी ऑपरेटर के रूप में काम करता था।