latest-newsएनसीआरदिल्ली

ITPO कॉम्प्लेक्स में पीएम नरेंद्र मोदी ने की पूजा अर्चना, श्रमिकों से मुलाकात कर किया सम्मानित

संवाददाता

नई दिल्‍ली। दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) कॉम्प्लेक्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवन पूजन कर उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने ITPO कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से मुलाकात कर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

श्रमजीवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर काफी खुश नजर आए। एक श्रमजीवी ने बताया कि हमने पीएम मोदी को दूर से देखा था, लेकिन, आज पीएम मोदी हमसे मिले और हमें ये सम्मान दिया। हमने बहुत मेहनत की और आज हमारी सारी मेहनत सफल हो गई।

वहीं, ITPO कॉम्प्लेक्स में सितंबर में G20 नेताओं की बैठक की मेजबानी होनी है। ये कॉम्प्लेक्स लगभग 123 एकड़ में फैला हुआ है। इस परिसर में 7000 लोगों के बैठने की जगह है, जो इसे ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस से भी बड़ा बनाता है। इसमें IECC में 3000 लोगों के बैठने की जगह है, जो 3 पीवीआर थिएटर्स के बराबर है। इस एम्फीथिएटर में प्रदर्शनी, सांस्कृतिक शो और मनोरंजन कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

राष्ट्रीय राजधानी को भी इस मेगा इवेंट के समापन के आयोजन के लिए नया रूप दिया गया है। जी20 में 19 देश(ब्राजील, कनाडा, चीन, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, भारत, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिकों, रूस, सऊदी अरब जैसे देश शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com