संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की पश्चिमी रेंज-टू टीम ने भगोड़े अपराधी रोहित को गिरफ्तार किया है, जो शाहबाद डेयरी थाने में दर्ज हत्या व अपहरण के एक मामले में एक साल से वांछित था। अदालत ने उसे भगौडा घोेषित किया था।
अपराध शाखा के डीसीपी सतीश कुमार ने बताया कि एसीपी यशपाल सिंह की देखरेख में इंसपेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में उप-निरीक्षक अनुज, रविंद्र सिंह, विशाल, सहायक उप-निरीक्षक रविंदर, मोहन बिष्ट, प्रधान सिपाही रविंदर, अश्विनी, पवन और सिपाही सोहित की टीम को सूचना मिली थी कि थाना शाहबाद डेयरी, दिल्ली के हत्या के मामले में वांछित आरोपी रोहित अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के इलाके में छिपा हुआ है। अगर समय से कार्यवाही की जाये तो उसे वहाँ से पकड़ा जा सकता है । सूचना के आधार पर टीम ने अलीगढ़ में जाल बिछाया और आरोपी को पकड़ लिया गया।
डीसीपी ने बताया कि साल 2022 में आरोपी रोहित ने अपने मामा और अन्य सहयोगियों कृष्ण , राजकुमार, सचिन, अरुण, राकेश राजू, गंगा राम, दीपक, अविनाश के साथ मिलकर संदीप उर्फ पाजी, निवासी रोहिणी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस सन्दर्भ में थाना शाहबाद डेयरी, दिल्ली में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन आरोपी रोहित मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार था।
डीसीपी सतीश कुमार के मुताबिकक वर्ष 2016 में रोेहित के मामाओं ने सचिन राठी नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी थी। जिसका मुकदमा थाना शाहबाद डेयरी में दर्ज किया गया था । संदीप उर्फ पाजी, मृतक सचिन राठी का करीबी दोस्त था। संदीप उर्फ पाजी अन्य साथियों के साथ मिलकर आरोपी रोहित के मामाओं से बदला लेना चाहता था और आरोपी रोहित को धमकी दी थी कि वे उसके मामा या उसके भाई में से किसी एक को मार देंगे। संदीप उर्फ पाजी का शाहबाद डेयरी क्षेत्र के एक किन्नर के साथ प्रेम संबंध था। आरोपी रोहित और उसके मामा ने उनके रिश्ते के खिलाफ आपत्ति जताई थी और किन्नर के साथ संबंध नहीं रखने की धमकी भी दी थी। लेकिन संदीप उर्फ पाजी ने आरोपी रोहित व उसके मामाओ की बात नही मानी जिस कारण आरोपियों ने संदीप उर्फ पाजी को सबक सिखाने का फैसला लिया |
साल 2022 में आरोपी रोहित ने अपने मामाओ और अन्य साथियों के साथ मिलकर संदीप उर्फ पाजी, निवासी रोहिणी, दिल्ली पर लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया। जब वह बेहोश हो गया तो आरोपियों ने उसे एक नाले में फेंक दिया |
रोहित ने साल 2019 में एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी में काम करना शुरू किया था। कोरोना काल में वह काम छोड़कर अपने मामाओं से जुड़ गया जो पहले कई अपराधिक मामलों में शामिल थे। वह थाना शाहबाद डेयरी के इलाके में शराब बेचता था और सट्टा चलाने के काम में संलिप्त हो गया था।