latest-newsअपराधएनसीआरगाज़ियाबाद

नेहरू नगर निवासी शराब कारोबारी की कार पर लगी काली फिल्म पुलिस ने उतरवाई, स्कॉर्पियो से हूटर-सायरन भी निकलवाए और चालान, बाउंसरों पर हुई FIR

संवाददाता

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शराब कारोबारी ने VVIP दिखाने की होड़ में सबको पीछे छोड़ दिया। वो दो ब्लैक स्कॉर्पियो जेड ब्लैक शीशे कराकर चलता था। ये गाड़ियां पूरे रास्ते हूटर बजाती थीं। सोशल मीडिया पर शनिवार को वीडियो वायरल हुई, तो गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई। दोनों स्कॉर्पियो से ब्लैक फिल्म उतरवाई। उनके चालान काटे और FIR भी कराई है।

दरअसल, ये गाड़ियां गाजियाबाद के शराब कारोबारी राजेश ब्रिज और अभिषेक ब्रिज की हैं। दोनों कारोबारी पिता-पुत्र गाजियाबाद के सेकेंड नेहरू नगर में रहते हैं। इनका ऑफिस नोएडा में सेक्टर-63 में बहलोलपुर पुलिस चौकी के पास है।

हर दिन पिता-पुत्र कार से चलते

शनिवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हुई। इस वीडियो में बीच में पिता-पुत्र की BMW कार चल रही है। उसके आगे-पीछे एक-एक ब्लेक स्कॉर्पियो है। इन स्कॉर्पियो पर चारों तरफ ‘एस्कॉर्ट’ लिखा हुआ था। ये गाड़ियां हूटर बजाते हुए ठीक इस स्टाइल से चल रही थीं, जैसे कोई VVIP काफिला हो। बताया गया कि ये गाड़ियां रोजाना इसी तरह से गाजियाबाद से नोएडा तक जाती हैं और पुलिस इन पर कार्रवाई तक नहीं करती।

पुलिस ने उतरवाई ब्लैक फिल्म

गाजियाबाद पुलिस ने दो स्कॉर्पियो से हूटर और सायरन निकलवाए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर ये कार्रवाई हुई है।

शनिवार को जब सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुई तो यूपी पुलिस ने टविटर हैंडल पर ही कार्रवाई करने का निर्देश गाजियाबाद पुलिस को दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने दोनों स्कॉर्पियो से हूटर निकलवा दिए हैं। उनकी ब्लेक फिल्म उतरवाई है। साथ ही इन दोनों गाड़ियों का चालान भी काटा है।

ACP रवि कुमार सिंह ने बताया, वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा उक्त गाड़ियो का चालान किया गया। उनके हूटर और सायरन निकाले गए हैं। साथ ही इससे जुड़े एक दूसरे वीडियो में इन गाड़ियों में बैठे बाउंसर द्वारा एक व्यक्ति को वीडियो डिलीट करने के लिए धमकाया जा रहा है। धमकी देने के संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com