latest-newsअपराध

काठमांडू पहुंचकर आईबी की टीम ने होटल न्यू विनायक में परखी सीमा हैदर-सचिन मीना के प्‍यार की कहानी

विशेष संवाददाता

काठमांडू। पाकिस्‍तान वाली भाभी सीमा हैदर के जासूस होंने के दावों का सच जानने के लिए भारतीय खुफिया एजेंसी के अधिकारी नेेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंच गए हैं. आईबी टीम ने पाकिस्तान से आई सीमा हैदर (Seema Haider) और नोएडा का सचिन मीणा (Sachin Meena) नेपाल की राजधानी काठमांडू के एक होटल में ठहरे थे. ये दोनों होटल में सात दिन तक रुके, इसके बाद टैक्सी से निकल गए थे. जिस होटल में सीमा और सचिन ठहरे, वहां के रजिस्टर में इन दोनों की कोई एंट्री नहीं है. होटल प्रबंधन का कहना है कि दोनों ने अपना नाम बदलकर लिखवाया होगा.

सीमा हैदर का केस जब सुर्खियों में आया तो सीमा और सचिन ने पुलिस को जानकारी दी थी कि वे दोनों नेपाल के काठमांडू में होटल न्यू विनायक में 7 दिन तक रहे थे. आईबी की टीम ने जब होटल न्यू विनायक पहुंचकर पूरी कहानी का जायजा लिया तो कई बातें निकलकर सामने आईं.

यहां होटल के रिसेप्शनिस्ट ने आईबी की टीम को बताया कि काठमांडू के इस इलाके में तमाम होटल हैं, जो यहां ठहरने वालों से आईडी नहीं लेते, सिर्फ रजिस्टर में नाम और डिटेल नोट की जाती है. इसके बाद उन्हें होटल का रूम दे दिया जाता है.

रिसेप्शनिस्ट गणेश की बात सुनने के बाद जब होटल न्यू विनायक का रजिस्टर चेक किया तो उसमें सीमा और सचिन का नाम दर्ज नहीं पाया गया, जबकि गणेश का कहना है कि उसने खुद सीमा और सचिन के रूम की बुकिंग की थी. गणेश ने कहा कि जरूर सचिन ने होटल में एंट्री के समय रजिस्टर में अपना नाम बदलकर लिखवाया होगा.

इसी जगह है वो होटल, जहां ठहरे थे सीमा और सचिन


इसी जगह है वो होटल, जहां ठहरे थे सीमा और सचिन.गणेश ने कहा कि पहले सचिन आया था, उसने यह बोलकर रूम बुक कराया कि मेरी बीवी भी आ रही है. फिर दोनों साथ रहे और खूब रील्‍स बनाए. गणेश के बच्चे और परिवार के साथ भी दोनों ने रील्‍स बनाए,

होटल के कमरे में ही कर ली शादी!

होटल के रिशेप्सनिस्ट गणेश ने कहा कि उसे लगता है कि दोनों ने शादी उसी कमरे में कर ली, जैसा कि रील में देखने को मिलता है. दोनों पशुपतिनाथ मंदिर जाते थे. सीमा ने एक बार क्लब और पब में जाने का भी इंटरेस्ट दिखाया था, लेकिन होटल वालों के समझाने पर कि वहां भारतीय ठगे जाते हैं, इसके बाद नहीं गई थी.

न्यू विनायक होटल का रिशेप्सन.

सीमा हैदर और सचिन मीणा न्यू विनायक होटल के रिसेप्शनिस्ट गणेश के परिवार के साथ घुलमिल गए थे, इस दौरान किसी को शक ही नहीं हुआ कि वो पाकिस्तानी है. सीमा ने होटल में ठहरने के दौरान सात दिनों में यह बात कभी किसी को नहीं बताई कि वह पाकिस्तान से आई है. सीमा और सचिन ज्यादातर समय होटल के कमरे में ही बिताते थे.

गणेश का कहना है कि एक दिन दोनों आनन-फानन में टैक्सी कर यहां से पोखरा के लिए निकल गए. गणेश ने बताया कि होटल का रूम नंबर 204 काफी छोटा है. करीब 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मिलता है. रूम में एक शीशा है. एक छोटा डबल बेड पड़ा हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com