सृजन विहार सोसाइटी के ब्लॉक के पीछे खाली प्लॉट में गंदगी व जलभराव से निवासी परेशान
संवाददाता
गाजियाबाद। इंदिरापुरम के.काला पत्थर रोड के सृजन विहार सोसाइटी के के ब्लाक के पीछे खाली पड़ा प्लाट स्थानीय लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है। यहां कुछ लोगों ने अवैध रूप से झुग्गियां बना ली हैं। ये लोग झुग्गियों से निकलने वाला गंदा पानी सोसाइटी की सड़कों पर बहाते हैं। इससे सड़क पर गंदगी व जलभराव की स्थिति बनी रहती है। तमाम शिकायतों के बावजूद नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई न करने से लोगों में रोष व्याप्त है।
आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राम सिंह नेगी ने बताया कि सृजन विहार सोसाइटी के-ब्लाक के पीछे एक खाली प्लाट पड़ा है। लंबे समय से खाली पड़े इस प्लाट में कुछ लोगों ने अनधिकृत रूप से झुग्गियां बना ली हैं। झुग्गियों में रहने वालों की नागरिकता का भी कोई पता नहीं है। लंबे समय से यहां रह रहे इन लोगों की झुग्गियों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर फैलता है। इससे यहां जलभराव एवं गंदगी की स्थिति निरंतर बनी रहती है। यह रोड इंदिरापुरम को मकनपुर गांव से जोड़ती है। इस वजह से यहां आवागमन लगातार बना रहता है। लोग गंदगी व जलभराव के बीच से गुजरने पर मजबूर हैं। इस मामले में नगर निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कार्रवाई तो दूर किसी भी अफसर ने यहां का निरीक्षण तक उचित नहीं समझा। अनधिकृत लोगों की वजह से यहां आपराधिक वारदातों का खतरा भी है। उन्होंने इस मामले में नगर निगम व प्रशासन को पत्र लिखकर जांच कराने एवं झुग्गियों को हटवाने की मांग की है।