भाजपा के पूर्व मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल ने किया कावंड सेवा शिविर का उद्घाटन
संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद। सावन के महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार जल लेने जाते हैं। इसके बाद लोग अपने-अपने शहर जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। कांवड़ियों के विश्राम एवम खानपान के लिए भक्त सेवाभाव से जगह-जगह कांवड़ शिविर लगाते हैं। कांवड़ शिविर में कांवड़ियों के रुकने और आराम करने के लिए हर जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं। यूँ तो जनपद में कई जगह कांवड़ शिविर लगे हुए हैं। जहाँ पर सभी लोग सेवाभाव से कांवड़ियों की सेवा में लगे हैं। लेकिन इन सबके बीच मायापुरी कांवड़ संघ दिल्ली द्वारा साईं उपवन हिंडन नदी के पास पहली बार लगाया गया कांवड़ शिविर हर जगह चर्चा में है। शिविर के चर्चा में होने का कारण इसके आयोजकों द्वारा की गई व्यवस्था है। अब तक दिल्ली में अपनी सेवा दे रहे आयोजक ग़ाज़ियाबाद में शिविर की आशातीत सफलता देखकर गदगद हैं।
मायापुरी कांवड़ संघ के इस विशाल शिविर का उद्घाटन हिन्दू ह्रदय सम्राट और भाजपा के पूर्व मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल द्वारा किया गया। इस अवसर पर नवीन कुमार जिंदल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 16 वर्षों से सत सनातनियों की सेवा के लिए कांवड़ शिविर लगाने वाले मायापुरी कांवड़ संघ के अध्यक्ष सुनील गोयल, महामंत्री अशोक मित्तल, महामंत्री गोविन्द सिंगला के नेतृत्व में सत् सनातन शिव भक्तों की निःस्वार्थ सेवा कर रहा है उन्होंने कांवड़ संघ की सबसे बढ़िया व्यवस्था के लिए आयोजन समिति के साथ साथ सुभाष गर्ग, पंकज गुप्ता, रचित गर्ग, सीताराम बंसल राकेश शर्मा, सुरेन्द्र गोयल, प्रवीन गुप्ता टिल्लू, कुलदीप डबास, विनोद अग्रवाल, प्रवीन सिंह कार्की आदि की भी सराहना की।