संवाददाता
नई दिल्ली। आउटर दिल्ली पुलिस ने सोनीपत में भाई के साले की हत्या करने के आरोप में सेना के लांस नायक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का भाई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में हवलदार था और सोनीपत में उसकी हत्या कर दी गई थी। जवान को अपनी भाभी और उसके भाई पर हत्या कराने का शक था। आरोपी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। बाहरी जिला पुलिस ने सोनीपत पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दे दी है।
बाहरी दिल्ली जिले के डीसीपी हरेन्द्र सिंह ने बताया कि 12 जुलाई को बाहरी जिला के वाहन चोरी निरोधक शाखा को सोनीपत के बरही थाना इलाके में एक युवक की हत्या के आरोपी के बाहरी दिल्ली में छिपे होने की सूचना मिली। एएटीएस सेल के प्रभारी इंसपेक्टर श्याम सुंदर के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुल्तानपुरी टर्मिनल के पास से गांव रुरकी, रोहतक निवासी प्रवीण को पकड़ा। इंसपेक्टर रोहित कुमार के साथ एसआई प्रीतम, दिलबाग, हैड कांस्टेबल मंजीत की एक टीम बनाई गई। जिसने परवीन उर्फ ढिला को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में प्रवीण ने बताया कि वह सेना में लांस नायक है और साल 2012 में भारतीय सेना में 19 राज राइफल में शामिल हुआ था। उसका बड़ा भाई प्रदीप हुडा दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में बतौर हवलदार कार्यरत था। 21 नवंबर 2022 को वह बीकानेर में अपनी यूनिट में तैनात था, इसी दौरान किसी ने गांव में उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके सीने में गोली मारी गई थी। उसे अपनी भाभी पर हत्या करवाने का शक था।
हत्या के कुछ दिन बाद भाभी अपने मायके आकर रहने लगी। जिसका उसके भाई ने समर्थन किया। जिससे उसका संदेह और गहरा हो गया। आरोपी चाहता था कि उसे भी वही दर्द महसूस हो जो वह अपने भाई की मौत के बाद महसूस कर रहा था। इसके बाद जनवरी 2023 को उसका तबादला बीकानेर से दिल्ली हो गया। 7 अप्रैल 2023 को वह 20 दिनों की छुट्टी पर अपने गांव गया। उसने बताया कि 14 अप्रैल की देर रात वह अपने दोस्त जितेंद्र के साथ मिलकर भाई के साले रोहित के गांव जाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इसका मुकदमा सोनीपत के एचएसआईडीसी थाने में दर्ज करने के बाद पुलिस मामलें की जांच कर रही थी।