latest-newsअपराध

दिल्‍ली एनसीआर में बदमाशों को हथियार बेचने वाला एमपी के कुख्‍यात हथियार तस्कर 14 पिस्‍तौल बरामद  

संवाददाता

नई दिल्‍ली। स्‍पेश्‍ल सेल की साउथ वेस्‍ट रेंज की टीम ने मध्‍य प्रदेश के बुरहानपुर में बने अवैध हथियारों को दिल्‍ली एनसीआर के गैगस्‍टरों को बेचने वाले एक गैग का भंडाफोड कर इससे जुड़े एक हथियार तस्‍कर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्‍जे से .32 बोर की 11 ऑटोमैटिक पिस्‍टल व 315 बोर की सिंगल शॉट के तीन तमंचे बरामद किए गए है।

डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि  एसीपी सुनील कुमार व संजय  दत्‍त की टीम के इंस्पेक्टर मनेंद्र सिंह,  सुनील, नीरज कुमार, व सोमिल की टीम हथियार तस्‍करी करने वाले इस सिंडीकेट का भंडाफोड किया है। पुलिस टीम ने सबसे पहले धारा सिंह (55) निवासी बुरहानपुर, म.प्र. को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 7.65 (32) बोर की ग्यारह हाई क्‍वालिटी सेमी ऑटोममैटिक पिस्तौल और .315 बोर की तीन सिंगल-शॉट पिस्तौल बरामद की गई हैं। डीसीपी ने बताया कि इस सिंडीकेट का मुखिया पवन नामक कुख्यात हथियार तस्‍कर है जो पूरे भारत में नेटवर्क चला रहा है और पूरे भारत में फैले गैंगस्टरों के संपर्क में है। आरोपी धारा सिंह इस सांठगांठ का ही प्रमुख सदस्य था।

पुलिस के मुताबिक 2022-23 में  स्पेशल सेल की साउथ वेस्‍ट रेंज टीम ने अंतरराज्यीय स्‍तर पर अवैध ह‍थियारों की तस्‍करी करने वाले पंजाब के फाजिल्‍का निवासी  मनप्रीत उर्फ मणि,  बागपत, यू.पी के दिलशाद मेरठ निावसी  मांगेराम और देवास निवासी  दाउद को हथियारों की तस्‍करी के आरोप में गिरफ़तार किया था।  वह गैंग इसी सिंडीकेट से जुडा था। पुलिस पूछताछ में तब पुलिस के हाथ इस सिंडीकेट से जुडी अहम जानकारियां हाथ लगी थी। स्‍पेशल सेल की टीम इन्‍हीं जानकारियों की कडि़यों को जोडकर सिंडीकेट से जुड़े अन्‍य लोगों को दबोचने की कोशिश में लगी थी ताकि बुरहान पुर से एनसीआर के गैंगस्‍टरों तक पहुंचने वाले अवैध हथियारों की आपूर्ति पर रोक लगाई जा सके। सिंडीकेट से जुडी जानकारी को और विकसित किया गया तो पता चला कि 9 जुलाई, 2023 को धारा सिंह के संबंध में विशेष जानकारी मिली। मुखबिर ने बताया गया कि धारा उच्च गुणवत्ता वाले हथियार व गोला-बारूद की एक बडी खेप लेकर दिल्‍ली में किसी को देने आ रहा है। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर नीरज कुमार के साथ  एसआई राकेश तोमर, हैड कांस्‍टेबल मनीष कुमार, मुकेश कुमार, अतुल कुमार, सुमित लांबा, संजय सिंह, रवि पंवार, दिनेश कुमार, राकेश और अमित की टीम बनाई गई। जिसने रिंग रोड पर धौला कुआँ के पास जाल बिछाकर धारा सिंह को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से .32  बोर की 11 अर्ध-स्वचालित पिस्तौल और .315 बोर के 3 तमंचे बरामद किए गए।

आरोपी धारा सिंह का मध्‍यप्रदेश के खरगोन में जन्‍मा था लेकिन बाद में वह बुरहानपुर में जाकर रहने लगा। उसके दो भाई और पांच बहनें हैं। धारा‍ सिंह ने शीश कौर नाम की महिला से शादी की। इस शादी से उनके नौ बच्चे हैं। वह शुरुआत में कटलरी पेंटिंग का काम करता था। लगभग 12-15 साल पहले उसने अवैध हथियारों और गोला-बारूद की खरीद और आपूर्ति का काम करने लगा। वह मध्य प्रदेश में लोकल बनने वाले पिस्‍तौल तमंचे व कारतूस खरीदकर दिल्ली/एनसीआर, राजस्थान, एमपी और महाराष्ट्र में विभिन्न गिरोहों को इसकी आपूर्ति करता था। वह सिंघाना, एमपी के गनरनर सिंडिकेट जगत से भी जुड़ा था। 2022 में जगत को मध्य प्रदेश पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था। बाद में धारा सिंह पवन के साथ जुड गया। उसने अब तक विभिन्न राज्यों में 1500 से अधिक अवैध हथियार व कारतूस की आपूर्ति या तस्करी की है। वह अवैध सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल 8000 रुपये में खरीदकर उसे 25000 से 30000 तक में बेचता था। पुलिस इस सिंडीकेट के दूसरे लोगों को भी तलाश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com