latest-newsराज्य

बीकानेर में ढाई हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण कर मोदी ने गहलोत सरकार पर बोला हमला

संवाददाता

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार 8 जुलाई को राजस्थान के दौरे पर हैं। पीएम मोदी बीकानेर पहुंचे और एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला। बीकानेर में प्रधानंत्री मोदी ने कहा कि ‘दिल्ली से योजनाएं का पैसा राजस्थान भेजते हैं, लेकिन जयपुर में कांग्रेस का पंजा उस पर झपटा मार देता है। कांग्रेस को राजस्थान की परेशानी से और आपकी दिक्कतों से कोई लेना देना नहीं है। घर-घर पीने का पानी पहुंचाने की भाजपा की योजना से भी कांग्रेस सरकार को परेशानी है। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत राजस्थान की धरती को नमन करते हुए की। उन्होंने कहा कि ‘वीरों की इस धरती राजस्थान को मेरा कोटि-कोटि नमन! ये धरती बार-बार, जो विकास से समर्पित लोग हैं, उनकी प्रतीक्षा भी करती है और बुलावा भी भेजती है। देश विकास की नई-नई सौगात, इस वीर धरा को उसके चरणों में समर्पित करने के लिए निरंतर प्रयास करता है।’

बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जिले से अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित कर ढ़ाई हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ जनसभा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुन्‍धरा राजे सिधिंया, प्रदेश अध्‍यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी इशारों-इशारों में हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो अगर सत्ता में रहती है तो खा-खाकर देश को खोखला कर देती है। और जब ये सत्ता से बाहर जाते हैं तो देश को गाली दे-देकर बदनाम करते हैं। इनके नेता विदेश में जा-जाकर भारत को गाली देते हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि यही नहीं सेना को भी नीचा दिखाने के लिए इन्होंने क्या-क्या नहीं किया। ये सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाते हैं। सेना के काम में भी ये लोग झूठ और धोखेबाजी से बाज नहीं आते हैं।

राजस्थान सरकार अभी से बाय-बाय मोड में आ गई: पीएम मोदी

सभी को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने इतने सालों में बहुत नुकसान किया है। ये बात कांग्रेस के नेता भी अच्छी तरह जानते हैं। राजस्थान में कांग्रेस की हार निश्चित है। यहां की सरकार अभी से बाय-बाय मोड में आ गई है। उन्होंने कहा कि ‘मुझे पता चला है कि कुछ मंत्री विधायक तो अभी से अपने सरकारी बंगले खाली करके अपने खुद के घरों में शिफ्ट होने लगे हैं। अपनी हार पर इतना भरोसा सिर्फ कांग्रेस के नेता ही कर सकते हैं।’

कांग्रेस मतलब – लूट की दुकान, झूठ का बाजार: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सभा में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साथियो आपने पुरानी कहावत तो सुनी ही होगी कि दिया बुझने से पहले जोर से लपलपाता है। ऐसा ही हाल राजस्थान की कांग्रेस सरकार का है। हार के डर की वजह से कांग्रेस राजस्थान के लोगों को गुमराह करने पर उतर आई हैं। कांग्रेस मतलब- लूट की दुकान, झूठ का बाजार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com