latest-newsअपराधएनसीआरदिल्ली

मेरठ के खतरनाक आरिफ-सलमान गिरोह से जुड़ेे शूटर कामिल उर्फ नाहिद से स्‍पेशल सेल की मुठभेड़, जामा मस्जिद शूटआउट में था वांटेड

संवाददाता

नई दिल्‍ली। स्पेशल सेल की दक्षिणी रेंज टीम ने कुख्यात अपराधी और सुपारी किलर कामिल उर्फ नाहिद को दिल्ली के रोहिणी इलाके में गोलीबारी के बाद गिरफ्तार कर लिया है।  उसके पास से .32 बोर की एक जिगाना पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए।  कामिल मई 2023 को  जामा मस्जिद इलाके में हत्या और हत्या के प्रयास के एक सनसनीखेज मामले में वांछित था। पकड़ा गया आरोपी पहले दिल्ली और यूपी में हत्या, डकैती, डकैती, हमला, आपराधिक धमकी और शस्त्र अधिनियम आदि के 12 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और एक आदतन अपराधी है। 

स्‍पेशल सेल टीम के एसीपी अतर सिंह व तेजतर्रार इंसपेक्‍टर  शिव कुमार 

स्‍पेशल सेल के डीसीपी आलोक कुमार के मुताबिक दक्षिणी रेंज स्‍पेशल सेल टीम के एसीपी अतर सिंह के नेतृत्व में टीम के तेजतर्रार इंसपेक्‍टर  शिव कुमार एवं करमवीर सिंह फरार अपराधी मोहम्मद कामिल उर्फ नाहिद ( 30) जो सराय बहलीम, मेरठ (यूपी) का रहने वाला है उसे दिल्ली के रोहिणी इलाके में  गोलीबारी के साथ हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया । उनके दाहिने घुटने पर गोली लगी है। वह थाना जामा मस्जिद, दिल्ली की हत्या के एक मामले में वांछित था। कामिल एक कुख्यात कॉन्ट्रैक्ट किलर है और यूपी के मेरठ के खतरनाक आरिफ-सलमान गिरोह से जुड़ा है। 

घटनास्‍थल पर गिरी बदमाश का‍मिल की बाइक व पिस्‍टल 

डीसीपी ने बताया कि भगोड़े कामिल उर्फ नाहिद के दिल्ली के रोहिणी में मौजूद होने की सूचना मिली थी. इसलिए, उसके सटीक ठिकाने पर नज़र रखने के लिए क्षेत्र में निगरानी रखी गई थी। एक महीने से अधिक समय तक लगातार प्रयास करने के बाद  इंस्पेक्टर शिव कुमार को विशेष जानकारी प्राप्त हुई कि कामिल उर्फ नाहिद अपने सहयोगी से मिलने के लिए हीरो स्प्लेंडर बाइक पर बवाना रोड पर महादेव चौक के पास आएगा । नतीजतन बताई गई जगह पर टीम का गठन  जाल बिछाया गया। तय समय पर कामिल उर्फ नाहिद बाइक पर आया लेकिन पुलिस टीम को देख उसने अपनी पिस्तौल निकालकर पुलिस टीम पर 3 राउंड फायरिंग की। टीम ने भी आत्मरक्षा में दो राउंड फायरिंग की और एक गोली आरोपी के दाहिने घुटने में लगी। आरोपी को तुरंत काबू कर लिया गया और उसे निहत्था कर दिया गया। आरोपी के पास से .32 बोर की एक स्वचालित जिगाना पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए रोहिणी के डॉ. अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। 

डीसीपी आलोक कुमार के मुताबिक कामिल उर्फ नाहिद  17 और 18 मई  2023 की मध्यरात्रि को जामा मस्जिद के पास शाका होटल के बाहर सनसनीखेज गोलीबारी और हमले के मामले में वांछित था, जिसमें समीर नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि शाका होटल का मालिक अकबर उर्फ राजू गंभीर रूप से घायल था। कामिल उर्फ नाहिद अपने साथी रेहान उर्फ तोरी, शाबेज आदि के साथ हथियारों, बेसबॉल बैट, लोहे की रॉड आदि से लैस होकर जामा मस्जिद के पास शाका होटल पर पहुंचे था और होटल मालिक अकबर उर्फ राजू समेत होटल स्टाफ को पीटना शुरू कर दिया। जब अकबर के बहनोई समीर ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस सनसनीखेज में  जामा मस्जिद थाने में हत्‍याा व हत्‍या के प्रयास का  मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों ने होटल के पास 25 से अधिक राउंड फायरिंग की थी और  घटनास्थल से लगभग 20 खाली खोल बरामद किए थे।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी कामिल एक खूंखार अपराधी है और पहले भी दिल्ली और यूपी में हत्या, लूट, डकैती, मारपीट, आपराधिक धमकी और आर्म्स एक्ट आदि के 12 जघन्य मामलों में शामिल रहा है। बरामद हीरो स्प्लेंडर बाइक कथित तौर पर थाना सरोजिनी नगर, दिल्ली क्षेत्र से चोरी की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com