latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

8 से 16 जुलाई तक होगा आनलाइन ओमकार साधना एवं योग निद्रा शिविर

सुशील कुमार शर्मा, स्वतंत्र पत्रकार

गाजियाबाद । प्रज्ञा चैतन्य फाउंडेशन ट्रस्ट जयपुर के तत्वावधान में  8 जुलाई से 16 जुलाई तक नौ दिवसीय ऑनलाइन ध्यान मनोयोग साधना शिविर होने जा रहा है। इसमें तपस्वी चैतन्य गुरु जी नौ दिन तक जीवन शैली, आहार संबंधी आदतें,अध्यात्म और साधना पर चर्चा करेंगे । साथ ही एंटी एजिंग, माइंड रिलैक्सेशन,मोटापा डायबिटीज, बी पी एवं अन्य सभी जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों का प्राकृतिक समाधान सिखाया जाएगा । 

शिविर की मीडिया प्रभारी आरती ढंग ने बताया कि यह शिविर सुबह और शाम दो पारियों में चलेगा । प्रत्येक दिन किसी एक सत्र में जुड़ना अनिवार्य है ।

बच्चों और गृहणियों की सुबह में व्यस्तता को देखते हुए शाम के सत्र का आयोजन मुख्य रूप से महिलाओं और विद्यार्थियों  के लिए  किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में ओमकार साधना एवं योग निद्रा की विशेषताएं तथा अवचेतन मन की शक्ति को किस प्रकार अपने अनुकूल बना कर व्यक्ति जीवन में उन्नति कर सकता है, यह सिखाया जाएगा। शिविर के लिए पूर्व रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।शिविर का शुभारंभ आठ जुलाई, शनिवार को सुबह छह बजे से तथा शाम को भी 6 बजे से सत्र आयोजित किया जाएगा । जिस के लिए 

जूम आई डी – 9414072157

पासवर्ड – 12345 है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9414072157 पर संपर्क कर सकते है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com