विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को यह जानकारी दी। जायसवाल और तिलक को टीम में जगह दी गई है।
“सीनियर पुरुष चयन समिति ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम का चयन किया है। इस सीरीज के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को टीम में जगह दी गई है। दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में धमाल मचाया था। रोहित शर्मा और विराट कोहली वेस्टइंडीज श्रृंखला के लिए भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। जबकि स्टार लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया।
जायसवाल और तिलक दोनों ने ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2023 के ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर’ का पुरस्कार पाने वाले जायसवाल ने 14 मैचों में 164 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाये थे, जिसमें एक शतक और छह अर्द्धशतक शामिल थे। जायसवाल को घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के कारण वश्वि टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिये भारतीय टीम के साथ लंदन भेजा गया था। उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिये भी टीम में शामिल किया गया है।
दूसरी ओर, 20 वर्षीय तिलक वर्मा ने 2022 के बाद आईपीएल 2023 में भी प्रभावशाली प्रदर्शन कर मुंबई इंडियन्स के मध्यक्रम में अपनी जगह पक्की की। तिलक ने इस साल 11 आईपीएल मैचों में 164.11 के स्ट्राइक रेट और 42.88 की औसत से 343 रन बनाते हुए मुंबई को प्लेऑफ तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नवनियुक्त मुख्य कोच अजीत अगरकर की अगुवाई में चुनी गयी टीम में संजू सैमसन ने वापसी की है। सैमसन कंधे की चोट के कारण जनवरी-फरवरी 2023 में न्यूज़ीलैंड टी20 शृंखला नहीं खेल सके थे। तेज गेंदबाज आवेश खान और लेग-स्पिनर रवि बश्निोई की भी स्क्वॉड में वापसी हुई है।
भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। भारत इस दौरान दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगा। 10 मैचों का आयोजन 6 स्टेडियम में किया जाएगा। दो मैच अमेरिका में होंगे। दौरे का आगाज 12 जुलाई से होगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 12 से 16 जुलाई तक डोमिनिका के विंडसर पार्क, जबकि दूसरा टेस्ट 20 से 24 जुलाई तक त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में होगा। वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी। 50 ओवर फॉर्मट का पहला और दूसरा मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में आयोजित होगा। दूसरा मैच 29 जुलाई को है। वहीं, इस सीरीज का आखिरी मैच 1 अगस्त से क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा।
इंग्लैंड ने तीसरे एशेज टेस्ट के लिए किया प्लेइंग-11 का ऐलान, जेम्स एंडरसन की हुई छुट्टी, इन तीन को मिली जगह\nदोनों टीमों की 3 अगस्त से टी20 सीरीज में भिड़ंत होगी। सबसे छोटे फॉर्मेट का पहला मैच त्रिनिदाद की ब्रायन लारा एकेडमी में होगा। दूसरा मैच 6 और तीसरा 8 अगस्त को खेला जाना है। इन दोनों मुकाबलों का आयोजन गुयाना के नेशनल स्टेडियम में किया जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज की टीम आखिरी दो टी20 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेलेंगी। चौथा मैच 12 और पांचवां मुकाबला 14 अगस्त को फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में होगा।
भारत की टी20 टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान, मुकेश कुमार।