संवाददाता
गाजियाबाद । कूड़ा नहीं उठने से परेशान लोगों को राहत मिलने जा रही है। नगर निगम का दावा है कि पाइप लाइन रोड के पास जमीन मिल गई है। जल्दी ही शहर से जल्दी ही कूड़े के उठान का कार्य शुरू हो जाएगा।
नगर आयुक्त डॉ0 नितिन गौड़ ने गुरूवार को अधिकारियों के साथ पाइप लाइन रोड पर कूड़ा डालने के लिए मिली नहीं जगह का निरीक्षण किया। नगर निगम का दावा है कि अब आज से ही कूड़े के उठान का कार्य शुरू हो जाएगा। नगर आयुक्त ने नई जगह जमीन का निरीक्षण करने के साथ मोरटा की लैंड फील्ड साइट का भी नगर आयुक्त ने जायजा लिया। यहीं पर ही जीरोन कंपनी को कूड़ा निस्तारण के लिए ठेका दिया था। जीरोन कंपनी ने किस तरह से वहां आरडीएफ का ढेर लगा रखा है को भी नगर आयुक्त ने देखा।
नगर आयुक्त के साथ नगर निगम के हेल्थ अफसर डॉ0 मिथिलेश कुमार, तथा हेल्थ विभाग के अन्य अधिकारी आदि तमाम मौजूद रहे। दरअसल कई दिनों से शहर से कूड़ा नहीं उठ पा रहा था। जमीन की तलाश के पूरा होने के बाद आज से ही फिर कूड़े का उठान शुरू होने जा रहा है।