संवाददाता
नई दिल्ली। उत्तरी रेंज की अपराध शाखा की टीम ने थाना नरेला में हुए दोहरे हत्याकांड एक मामले में तीन साल से फरार आरोपी को बिहार का रहने वाला है और इन दिनों लुधियाना में छिपकर रह रहा था। आरोपी में दोस्त की बहन से छेडछाड करने वाले दो लोगों की लोहे की छड़ो से पीटकर हत्या कर दी थी।
डीसीपी क्राइम अंकित सिंह ने बताया कि आरोपी विजेंद्र कुमार (26) को करपी, अरवल, बिहार का रहने वाला है उसे नरेला बार्डर से गिरफ्तार किया गया है। वी साल 2020 में नरेला इलाके में हुए दोहरा हत्याकांड में वांछित था । न्यायालय ने उसे भगोड़ा घोषित किया था।
डीसीपी के मुताबिक दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपी विजेन्द्र को सिपाही सुमित की सूचना पर एसीपी नरेंद्र सिंह की देख रेख में इंसपेक्टर संदीप स्वामी के नेतृत्व में एसआई सुखविंदर, प्रदीप दहिया, एएसआई सुनील, कुल भूषण, प्रधान सिपाही राज आर्यन, कपिल और सिपाही सुमित ने गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान आरोपी विजेंद्र ने बतलाया कि उसने अपने अन्य दोस्तों अमन, राहुल, विकास, रवि, आजाद, सनी और अंकित के साथ मिलकर दिल्ली के थाना नरेला के इलाके में डबल मर्डर को अंजाम दिया था। उसने आगे बतलाया की मृतक व्यक्ति उसके दोस्त की बहन के साथ छेड़खानी करते थे जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने दो लोगों को खत्म करने की साजिश रची थी और उन्हें लोहे की छड़ों से पीटा जिससे उनकी मौत हो गयी। इस सन्दर्भ में थाना नरेला, दिल्ली में मुकदमा दर्ज हुआ था । इस मामले में 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन आरोपी विजेंद्र अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था | वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदलता रहता था। वर्तमान में वह लुधियाना, पंजाब में रह रहा था।
आरोपी विजेंद्र कुमार, उम्र 26 साल, निवासी पंचू बीघा, थाना करपी, अरवल, बिहार ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है | शुरुआत में वह 2017 में एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था। बाद में वह सिरका कंपनी, नरेला में केयर टेकर के रूप में काम करने लगा और उसी दौरान उसने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया।