संवाददाता
मुंबई । महाराष्ट्र की राजनीति में चल रहे उठापटक में अजित पवार अपने चाचा शरद पवार से आगे निकल गए। अजित ने MET बांद्रा परिसर में अपना शक्ति प्रदर्शन किया। अजित की बैठक में 40 से ज्यादा NCP विधायक पहुंचे। वहीं वाईबी चव्हाण केंद्र में शरद पवार के नेतृत्व वाली बैठक में केवल 13 विधायक ही पहुंचे।
बांद्रा के MET परिसर में हुई बैठक को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं, शरद पवार की वजह से ही हूं। अजित ने कहा कि हम किसी भी पार्टी की स्थापना राष्ट्र के विकास के लिए करते हैं।
अजित पवार ने MET बांद्रा कॉम्प्लेक्स में हुई बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उनके पास 40 से ज्यादा विधायक मौजूद हैं। वहीं ANI के अनुसार, वाईबी चव्हाण केंद्र में शरद पवार के नेतृत्व वाली बैठक में कुल 13 विधायक, 3 एमएलसी और 5 सांसद मौजूद रहे।
शरद पवार के गुट में 13 विधायक
शरद की गुट में शामिल 13 विधायकों में अनिल देशमुख, रोहित पवार, राजेंद्र शिंगणे, अशोक पवार, किरण लहमाटे, प्राजक्ता तानपुरे, बालासाहेब पाटिल, जीतेंद्र अव्हाड, चेतन विट्ठल तुपे, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, संदीप क्षीरसागर और देवेंद्र भुयार शामिल हैं।
इसके साथ ही 5 सांसदों में लोकसभा की सांसद श्रीनिवास पाटिल, सुप्रिया सुले, अमोल कोल्हे के साथ राज्यसभा की फौजिया खान और वंदना चव्हाण शामिल हुईं। 3 एमएलसी में शशिकांत शिंदे, बाबाजानी दुरानी, एकनाथ खडसे शामिल हैं।
अजित पवार की बैठक में 40 से ज्यादा विधायक
अजित पवार ने दावा किया है कि उनकी बैठक में 40 से ज्यादा विधायक मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा-शिवसेना सरकार के साथ जाना उनका (अजित पवार का) व्यक्तिगत फैसला नहीं था। अजित ने कहा कि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को ध्यान में रखते हुए NDA सरकार में शामिल होने का फैसला लिया है।
पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू की
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज लगभग दोपहर 01.35 बजे गोलीबारी की घटना की सूचना मिली और जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो पता चला कि वकीलों के समूह के दो अलग-अलग समूहों ने कथित तौर पर हवा में गोलीबारी की थी। पुलिस ने बताया कि कोई भी घायल नहीं हुआ था और फिलहाल स्थिति सामान्य है। अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में अब आगे कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।
बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष के.के. मनन ने तीस हजारी कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना की निंदा करते हुए कहा, “मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। इस बात की जांच की जाएगी कि हथियार का लाइसेंस था या नहीं। अगर हथियार का लाइसेंस था, तो भी कोई वकील या कोई अन्य उनका उपयोग अदालत परिसर के अंदर या आसपास इस तरह नहीं कर सकता।”
सत्य क्या है सभी को मान लेना चाहिए- अजित पवार
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि कोई विदेशी भारत का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता है। उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र को ‘सुजलाम सुफलाम’ बनाना चाहते हैं। जब विलासराव देशमुख राज्य के मुख्यमंत्री बने और भुजबल जी डीसी थे, उस समय हमने बहुत योगदान दिया था।
अजित ने कहा कि मैंने कभी भी जाति आधारित राजनीति नहीं की। महाराष्ट्र देश का नंबर 1 राज्य बने, यही मेरा सपना है। सत्य क्या है जिसे हम सभी को स्वीकार करना चाहिए? हमने पार्टी के लिए बहुत योगदान दिया। हम बस यही उम्मीद करते हैं कि हमारे विधायक, हमारे गुरुजन मंत्री महाराष्ट्र के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें। मुझे हमेशा लगता था कि देश में नई पीढ़ी आगे आनी चाहिए।