संवाददाता
मुंबई। महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल के पीछे शरद पवार ने बड़ा एक्शन लिया है। शरद पवार ने पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ एक्शन लेते हुए उनके नाम रजिस्टर से हटवा दिए हैं। शरद पवार का यह एक्शन ऐसे समय में आया है जब उनकी पार्टी में उथल-पुथल मची है। शरद पवार एनसीपी के प्रमुख हैं। उन्होंने इस पार्टी का गठन किया था। हालांकि, वर्तमान में देखे तो उनके भतीजे अजित पवार उनसे बगावत कर ली है। अजित पवार ने शरद पवार के खिलाफ जाकर शिंदे-भाजपा सरकार में उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनके साथ कई और नेता शामिल हैं।
शरद पवार का बड़ा एक्शन
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने “पार्टी विरोधी गतिविधियों” के लिए सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल का नाम एनसीपी पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में, पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल के नाम एनसीपी पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश देता हूं।
भतीजे के विद्रोह को उनका आशीर्वाद प्राप्त नहीं है
शरद पवार ने सोमवार को इन अटकलों को खारिज कर दिया कि उनके भतीजे अजित पवार के विद्रोह को उनका आशीर्वाद प्राप्त है। शरद पवार ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ नेताओं की हरकतों की परवाह किये बिना राकांपा को मजबूत करने और पार्टी कार्यकर्ताओं के विश्वास को बढ़ाने के लिए राज्यव्यापी यात्रा शुरू की है। यह पूछे जाने पर कि रविवार को अजित पवार द्वारा किए गए विद्रोह को क्या उनका आशीर्वाद प्राप्त था, तो राकांपा प्रमुख ने कहा, “यह कहना तुच्छ बात है। केवल तुच्छ और अल्पबुद्धि वाले ही ऐसा कह सकते हैं।” शरद पवार ने कहा, “मैं राज्य के दौरे पर निकला हूं और कार्यकर्ताओं को प्रेरित करूंगा। कुछ नेताओं ने जो किया है, उससे उन्हें निराश नहीं होना चाहिए।
प्रफुल्ल का ऐलान शिंदे के साथ
शरद पंवार के एक्शन के बाद अजित पवार गुट में शामिल प्रफुल्ल पटेल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए साफ तौर पर कहा कि हम शिंदे और भाजपा सरकार के साथ हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एनसीपी अजित पवार के नेतृत्व में नई शुरुआत करेगी। अजित पवार एनसीपी विधायक दल के नेता है। उन्होंने संगठन में भी बड़े स्तर पर बदलाव का ऐलान किया।
सुनील तटकरे प्रदेश अध्यक्ष होंगे
पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते मैंने महाराष्ट्र( प्रदेश अध्यक्ष) की ज़िम्मेदारी सुनील तटकरे को देने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुनील तटकरे ही संगठन से जुड़े हुए सभी निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि सुनील तटकरे को पार्टी में संगठनात्मक बदलाव करने का अधिकार होगा। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील है। उन्हें हटा दिया गया है। प्रफुल्ल पटेल ने यह भी कहा कि अनिल भाईदास पाटिल को महाराष्ट्र विधानसभा में राकांपा का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया। प्रफुल्ल पटेल ने बोला कि आगे भी संगठन में बदलाव होते रहेंगे। इसके साथ ही विधायकों को अयोग्य ठहराने को लेकर उन्होंने कहा कि यह विधानसभा स्पीकर को तय करना है। सुनील तटकरे ने कहा कि मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। मैं महाराष्ट्र में पार्टी को मज़बूत करूंगा। मैंने पार्टी के सभी नेताओं को विश्वास में लिया है। मैंने सभी विधायकों और ज़िला परिषद नेताओं की बैठक भी बुलाई है