संवाददाता
खतौली। लखनऊ प्रवास के दौरान कल शाम खतौली के विधायक मदन भैया को भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले की जानाकरी मिली तो वैसे ही उन्होंने अपना प्रवास स्थगित कर दिस और लखनऊ से रवाना होकर सीधे सहारनपुर पहुंचे तथा सहारनपुर जिला अस्पताल में भर्ती चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात कर उनके स्वास्थय की जानकारी ली व कुशलक्षेम हासिल की।
खतौली विधायक मदन भैया ने भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि इस हमले से ऐसा लगने लगा है कि अब राजनेता भी सुरक्षित नहीं है। सरकार को इस घटना के मद्देनजर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की सख्त आवश्यकता है। चंद्रशेखर आजाद वंचितों, शोषितों और दबे, कुचले लाखों-करोड़ों लोगों की आवाज है जिसे दबाने के प्रयास करने का मतलब है लोकतंत्र की हत्या करना। चंद्रशेखर आजाद ने जिस तरह आम जनता के लिए आगे आकर काम किया है और गलत कामों का विरोध किया है उनके इस संघर्ष की वजह से आज वह अकेले नहीं हैं बल्कि उनके साथ समाज का हर वर्ग और संप्रदाय कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा है। विधायक मदन भैया ने पुलिस प्रशासन से इस गोलीकांड का तुरंत पर्दाफाश करने की मांग करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।