संवाददाता
गाजियाबाद। STF की मेरठ यूनिट ने गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके से छह सॉल्वर मंगलवार को पकड़े हैं। ये ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में मोटा रुपया लेकर पेपर सॉल्व करने के लिए बैठे थे। इससे पहले गाजियाबाद पुलिस ने भी सोमवार को 12 नकलची गिरफ्तार किए थे। यानि इस परीक्षा में दो दिन के अंदर 18 मुन्नाभाई पकड़े जा चुके हैं, वहीं दो फरार चल रहे हैं।
STF के ASP ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों से फर्जी आधार कार्ड, फर्जी प्रवेश पत्र, ओएमआर सीट, प्रश्न पुस्तिका और तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। इन सभी के विरुद्ध थाना मुरादनगर पर FIR दर्ज कराई गई है। ये गैंग रुपए लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक कराता है और सॉल्वर भी बैठाता है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
- चंदन निवासी नालंदा बिहार
- संदीप निवासी बड़ागांव आगरा
- अभय कुमार निवासी नालंदा बिहार
- अजीत निवासी डोरवा जलीलपुर कानपुर
- देवेंद्र निवासी मकसूदपुर बिजनौर
- सतेंद्र निवासी नालंदा बिहार
कल भी पकड़े गए थे 12 परीक्षार्थी
इससे पहले सोमवार को भी गाजियाबाद में 14 केंद्रों पर 12 परीक्षार्थी पकड़े गए थे। फर्जी परीक्षार्थियों की सूचना लखनऊ से आई थी। पता चला था कि ऑनलाइन पोर्टल पर परीक्षार्थियों का डेटाबेस से फोटो और आधार कार्ड मैच नहीं हो पा रहा। जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न सेंटरों पर पहुंचकर लखनऊ से आई सूची के आधार पर 12 परीक्षार्थी पकड़े। दरअसल, ये सॉल्वर थे, जो रुपए लेकर इस परीक्षा में बैठे थे। गाजियाबाद में ये परीक्षा 32 केंद्रों पर चल रही है।