संवाददाता
हापुड़ । विश्व नशा मुक्ति दिवस पर हापुड़ में पुलिस कार्यालय में सोमवार को एसपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस कर्मियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने पुलिस कर्मियों को बताया कि जीवन को नशा मुक्त बनाना ही एक लक्ष्य होना चाहिए। सभी लोग संकल्प लें कि वह नशामुक्ति के लिए अभियान चलाएंगे और जीवन को खुशहाल बनाएंगे।
एसपी ने कहा कि कानून की दृष्टि से भी नशाखोरी अपराध है। किसी को नशे के लिए बाध्य करना या नशीली वस्तुओं का सेवन करना और उनकी तस्करी करना अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस कर्मी न तो नशा करेंगे और न ही सार्वजनिक स्थलों पर नशा करने देंगे। नशा करते मिलने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों पर भी जुर्माना लगेगा और जनता के साथ पुलिस पर भी नियम लागू होगा। हापुड़ जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के विरूद्ध एक विशेष अभियान नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।
नशे से दूर रहने का दिलाया संकल्प
इस अभियान के तहत हापुड़ पुलिस द्वारा जिले में प्रतिदिन नशा करने, कराने एवं नशीले पदार्थों का अवैध रूप से विक्रय करने वाले संदिग्ध स्थानों होटल, ढाबा, दुकानों व अन्य ऐसे स्थानों जहां पर नशीले पदार्थों के अवैध रूप से बेचे जाने की संभावना हो, जहां पर बैठकर लोग नशे का सेवन करते हो, ऐसे स्थानों को सघन चेक किया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक, रैली, सभा आदि का आयोजन कर लोगों को नशा मुक्ति के लिये जागरूक किया जा रहा है एवं नशे के दुष्परिणमों के संबंध में जानकारी देकर सभी प्रकार के नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया जा रहा है।