
संवाददाता
बुलंदशहर। नगर कोतवाली में डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आगामी पर्वों (ईद उल अजहा, कांवड़ यात्रा, महाशिवरात्रि, मोहर्रम इत्यादि) के सम्बन्ध में नगर के समस्त धर्मगुरुओं और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ शान्ति कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने ईद उल अजहा पर सार्वजनिक स्थान व खुले में तथा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करने के निर्देश दिए। कुर्बानी के अवशेष को गहरे गड्ढे में दफनाने और तत्काल साफ-सफाई करने के नगर के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही ईद पर सड़क पर नमाज न अदा करने निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सड़क पर कार्यक्रम और गैर परंपरागत कार्यक्रम न करने के निर्देश दिए। समस्त धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने को निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर के अधिशासी अधिकारी को साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई करने व पानी की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति एव नमाज स्थल पर पानी के टैंकरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

चूना डाले जाने का दिया निर्देश
वैकल्पिक जेनरेटरों की व्यवस्था और चूना डाले जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत अधिकारी को त्योहारों पर बिना कटौती के पूर्ण विद्युत आपूर्ति करने और धमेड़ा अड्डा की विद्युत कटौती पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र पूर्ण विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने आगामी त्यौहारों को सौहार्द पूर्ण रूप से मनाने हेतु जनपदवासियों से अनुरोध किया।
