संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के दो शातिर बदमाश रोहित शर्मा उर्फ अन्ना उर्फ गोलू व संजू उर्फ सुशांत राणा को गिरफ्तार कर किया है। दोनों आरोपी बीजेपी के स्थानीय भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की सनसनीखेज हत्या के मामले में वांछित थे। वे कपिल सांगवान उर्फ नंदू के इशरे पर विदेश में हत्या व हमलों की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने रोहित शर्मा के पास से एक .32 बोर की पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
डीसीपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि एनडीआर स्पेशल सेल के एसीपी ललित मोहन नेगी और हृदय भूषण, की टीम के इंस्पेक्टर सतीश राणा व मनोज कुमार की टीम ने कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के दोनों सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों झज्जर, हरियाणा के रहने वाले हैं।
रोहित शर्मा कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग का मुख्य गुर्गा है जिसने मृतक सुरेंद्र मटियाला के कार्यालय की रेकी की थी और हत्या के लिए शूटर, मोटरसाइकिल और हथियारों की व्यवस्था भी की थी।
14 मई 2023 को सुरेंद्र मटियाला की सनसनीखेज हत्या के बाद यह खुलासा हुआ था कि सुरेंद्र की हत्या का मुख्य संचालक और साजिशकर्ता रोहित शर्मा है, जो एन्क्रिप्टेड सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से कपिल सांगवान उर्फ नंदू के सीधे संपर्क में था। सुरेंद्र की हत्या में वांछित रोहित अपने साथियों के साथ पंजाब के मोहाली इलाके में छिपा हुआ था। वह नंदू गिरोह के प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर मंजीत महल को खत्म करने की भी योजना बना रहे थे, जो वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है।
इंसपेक्टर मनोज कुमार व सतीश राणा ने विशेष इनपुट के आधार पर रोहित शर्मा उर्फ अन्ना उर्फ गोलू को मोहाली से गिरफ्तार किया है। लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके सहयोगी संजू को भी मोहाली से गिरफ्तार कर लिया। बाद में उससे पूछताछ के बाद दिल्ली के पालम इलाके से छिपाकर रखी गई एक पिस्टल बरामद की है।
झज्जर, हरियाणा हरियाणा का रहने वाला रोहित शर्मा के दो भाई मोहित व सोहित को भी सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में गिरफ्तार किया जा चुका है। 2019 में बहादुरगढ़ निवासी सचिन छिकारा ने उसकी मुलाकात कपिल सांगवान उर्फ नंदू से करवाई थी। तब से वह नंदू के इशारे पर अपराध करता आ रहा है। उसके सहयोगी संजू कादयान उर्फ सुशांत राणा ने सुरेंद्र मटियाला की हत्या में शूटरों को ठिकाने मुहैया कराने का काम किया था। घटना के बाद से वह फरार भी हो गया था क्योंकि पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा था।