गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम ने कंपनी बाग में ‘वेस्ट टू वंडर’ पार्क बनाया है। यहां उन वस्तुओं को प्रयोग में लाया जा रहा है, जो कचरा समझकर घरों से फेंक दी जाती हैं। पुराने टायर, बोतलें, खराब सीडी, लोहे या स्टील कटिंग की वस्तुओं से ये पार्क बनाया गया है। बैठने के लिए चेयर, सेल्फी पॉइंट, सफाई मित्र का स्टैच्यू सहित कई आकर्षक चीजें बनाई गई हैं।
स्वच्छता सर्वेक्षण में इस पार्क पर हैं 100 नंबर
बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में वेस्ट टू वंडर पार्क के लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसी कड़ी में नगर निगम ने ये प्रयास किया है, ताकि उन्हें इस पार्क पर पूरे नंबर मिल सकें। महापौर सुनीता दयाल ने बताया, स्वच्छता सर्वेक्षण में शहरवासियों का सहयोग लगातार प्राप्त हो रहा है। आकर्षण के ऐसे कई और केंद्र शहर के अंदर बनाए जा रहे हैं।
अगले हफ्ते होगा पार्क का उदघाटन
नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने बताया, सुबह और शाम के समय आगंतुक वेस्ट टू वंडर पार्क में आकर बैठते हैं। वहां से कचरा पृथक्करण में अपनी भागीदारी के लिए मन बनाते हैं और कुछ अच्छा करने की प्रेरणा लेकर जाते हैं। शहर वासियों में जागरुकता आ रही है, जो आने वाले समय के लिए एक अच्छा संदेश है। आगामी सप्ताह में पार्क का उद्घाटन भी कराया जाएगा।