संवाददाता
गाजियाबाद। ऑनलाइन गेमिंंग ऐप के जरिए मतांतरण के मास्टरमाइंड शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो को गाजियाबाद की पुलिस ने महाराष्ट्र से लाकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। सोमवार आधी रात के बाद करीब दो बजे पुलिस उसे ठाणे के मुम्ब्रा से लेकर गाजियाबाद पहुंची थी।
यहां एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव, डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल के साथ यूपी एटीएस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम बद्दो ने बद्दो से पूछताछ की थी, जिसके बाद उसका चिकित्सीय परीक्षण करा कोर्ट में पेश किया गया। मुंबई की ठाणे सेशन कोर्ट से गाजियाबाद पुलिस को बद्दो की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिली थी।
रिमांड की अवधि पूरी होने से करीब 48 घंटे पहले से ही पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर दिया। संयुक्त निदेशक, अभियोजन अनिल कुमार उपाध्याय ने बताया कि बद्दो को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बद्दो ने पूछताछ में मतांतरण का दबाव बनाने से इनकार किया है। हालांकि, उसने यह स्वीकार किया कि वह किशोरों को इस्लामिक सामग्री भेजता था।
बद्दो को डासना स्थित जिला कारागार में रखा जाएगा। यहीं पर संजयनगर सेक्टर 23 की जामा मस्जिद कमेटी का सदस्य अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी भी बंद है। पुलिस ने उसे मतांतरण के ही मामले में चार जून को गिरफ्तार किया था।