संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कालकाजी के टीडीएम कैफे में हुई गोलीबारी की घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक महीना पहले हुई इस गोलीबारी के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया था।
डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि अपराध शाखा की एनडीआर टीम के एसीपी उमेश बड़थ्वाल की देखरेख में इंसपेक्टर राकेश शर्मा के नेतृत्व वाली एसआई अनुज, अमित, हैड कांस्टेबल रविंदर, जसपाल, सूर्यदेव, दिनेश, सुखवीर और कमल की टीम ने सनलाइट कॉलोनी से अमन को गिरफ्तार किया।
डीसीपी गोयल ने बताया कि 6 मई को टीडीएम कैफे में एक जन्मदिन की पार्टी में गुलशन नाम का एक शख्श और उसने कुनाल नाम के लड़के को पीटना शुरू कर दिया। गुलशन ने कुनाल पर चाकू से वार किया और उसके एक दोस्त अमन उर्फ बाबूलाल ने कुनाल पर गोली चला दी और सभी घटना स्थल से भाग गए। गोली व चाकू लगने से घायल कुनाल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
कैफे में हुए इस गोलीकांड की बाबत कालका जी थाने में हत्या क मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान अन्य आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन मुख्य आरोपी अमन उर्फ बाबू लाल जो सुधार कैंप, कालकाजी का रहने वाला है फरार था और अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। उसकी गरिफ्तारी पर पच्चीस हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
आरोपी अमन ने पूछताछ में खुलासा किया कि इलाके में स्मैक बेचने को लेकर दिनेश पहाड़ी की निरंजन से दुश्मनी हो गई थी, जिसके चलते दिनेश पहाड़ी ने नया गिरोह बनाया था। दिनेश पहाड़ी ने आरोपी अमन को समझाया और कहा कि निरंजन गिरोह के आर्यन, सैफी, कुनाल अपने साथियों के साथ टीडीएम कैफे, गोविंदपुरी एक्सटन, दिल्ली में आएंगे। जब निरंजन गिरोह के सदस्य भीम, आकाश, आरिफ, उदय, अमन खान, सचिन और गुलशन टीडीएम कैफे, गोविंदपुरी पहुंचे तो उन्होंने निरंजन गिरोह के सदस्यों पर हमला किया और अमन की हत्या कर फरार हो गए।
आरोपी अमन उर्फ बाबू लाल दिनेश पहाड़ी गिरोह के भीम, आकाश उर्फ अक्कू आरिफ, उदय, अमन खान, सचिन और गुलशन के साथ अपराध करता था।