latest-newsअपराधएनसीआरदिल्ली

जमानत के बाद फरारी काट रहे जानलेवा हमले के आरोपी को अपराध शाखा ने गाजियाबाद में दबोचा

संवाददाता

नई दिल्‍ली। दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने मधु विहार इलाके से हत्या के प्रयास मामले में वांछित एक कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार किया है जिसे भगौडा घोषित किया गया था। वह छह अपराधिक मामलों में संलिप्त हैं।

डीसीपी क्राइम अमित गोयल ने बताया कि एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंसपेक्‍टर के.के. शर्मा की टीम के एसआई मानवेंद्र, एएसआई श्याम सिंह, कैलाश,  हैड कांस्‍टेबल कपिल राज और नितिन राठी की टीम ने

दिल्ली के मधु विहार थाने के एक हत्या के प्रयास मामले में वांछित कुख्यात लुटेरे राहुल (29)  को गाजियाबाद के लालकुंआ इलाके से गिरफ्तार किया है। वह विनोद नगर, मंडावली  दिल्ली का रहने वाला है।

राहुल ने 21 जुन 2019 को अपने साथियों सरफराज, तोशिन और कुनाल के साथ मिलकर वेस्ट विनोद नगर,  मंडावली  में रहने वाले विनीत जोशी उस समय जानलेवा हमला किया था जब वह अपने घर जा रहा था। दरअसल तोशिन की विनीत से कुछ निजी मुद्दों पर दुश्मनी थी। उसका बदला लेने के तोशिन ने राहुल व अपने अन्‍य साथियों के साथ मिलकर उस पर धारदार हथियारों से हमला किया था। जिसमे उसे गंभीर चोट आई थी।  इस मामले में थाना मधु विहार, दिल्ली में हत्‍या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान आरोपी राहुल और अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया था। सभी आरोपियों को इस मामले में जमानत भी मिल गई थी। लेकिन मुकदमे की कार्यवाही के दौरान अदालत में पेश नहीं हुआ। जिस कारण उसे न्यायालय ने उसे भगौडा घोषित कर दिया था।

अपराध शाखा की एंटी रैंसम एंड किडनैपिंग सेल के हैड कांस्‍टेबल कपिल राज शर्मा को एक सूचना मिली कि दिल्ली के मधु विहार थाने में हत्या के प्रयास मामले में वांछित आरोपी राहुल उत्तर प्रदेश के लाल कुआं, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के इलाके में रहता है उसे पकड़ा जा सकता है।

राहुल अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ने ठिकाने बदल रहा था। इसलिए अपराध शाखा की टीम ने सौंदरिया टॉवर, मान सरोवर पार्क, थाना वेव सिटी, लाल कुआं, गाजियाबाद, तत्‍काल जाल बिछाकर छापा मारा और राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया।


पूछताछ के दौरान आरोपी राहुल ने खुलासा किया कि वह तोशिन गैंग में काम करता था और तोशिन की शिकायतकर्ता विनीत जोशी के साथ व्यक्तिगत दुश्मनी थी। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता को चाकू मार दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com