संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मेवात स्थित लुटेरों के अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य मुबारिक उर्फ मुब्बी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक सिंगल शॉट पिस्टल बरामद किया हैं। वह दिल्ली में पुलिस टीम पर फायरिंग के मामले में आरोपी फरार चल रहा था। शातिर अपराधी मुब्बी दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, डकैती/डकैती, अपहरण, चोट, दंगा, पुलिस कर्मियों पर हमला आदि के 09 आपराधिक मामलों में शामिल है।
स्पेशल डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि साउथ रेंज के एसीपी अतर सिंह की टीम के इंसपेक्टर रणजीत सिंह व सतविंदर की टीम जिसमें एएसआई साजिद खान, हैड कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल राजेश कुमार व नरेश कुमार शामिल थे उन्होंने मेवात के एक फरार अपराधी मुबारिक उर्फ मुब्बी को गिरफ्तार किया है। वह हरियाणा के हथीन का रहने वाला है। पुलिस टीम को उसके अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन पर आने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस टीम ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 02 जिंदा कारतूस के साथ .315 बोर की एक सिंगल शॉट पिस्टल बरामद की गई है। मुबारिक उर्फ मुब्बी ने 2018 में अपने 6/7 साथियों के साथ तिमारपुर इलाके से गायों की चोरी की थी और इन गायों को अपने टाटा-407 वाहन में रखा था। इसके बाद जब वे हरियाणा के मेवात की ओर जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें वजीराबाद फ्लाईओवर पर देखा। पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने अपने वाहन को नहीं रोका और गाड़ी चलाते रहे। उन्होंने पीसीआर वैन का पीछा करते हुए कई गोलियां भी चलाईं और अपनी टाटा 407 को सड़क पर छोड़कर भागने में सफल रहे। बाद में, पुलिस ने ट्रक से दो गाय और भारी मात्रा में हथियार/गोला बारूद बरामद किया।
उपरोक्त मामले के अलावा, मुबारिक उर्फ मुब्बी पहले दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, डकैती/डकैती, अपहरण, चोट, दंगा, पुलिस कर्मियों पर हमला आदि के कई आपराधिक मामलों में शामिल है। वह अपने सिंडिकेट के अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली सहित तीन राज्यों में पुलिस के साथ चार मुठभेड़ों में शामिल रहा है। यह उल्लेख करना उचित है कि इनमें से तीन मुठभेड़ों में उन्हें गोली लगी थी।