दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड की यादे फिर ताजा हुई
संवाददाता
मुंबई । मुंबई में लड़की के मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसने शायद दरिंदगी की सारी हदें पार दीं. ये हत्याकांड पिछले दिनों दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड की याद को ताजा कर देता है. कत्ल का आरोप उसके लिव इन पार्टनर पर लगा है. आरोपी पार्टनर ने बड़ी बेरहमी से पेड़ काटने वाले कटर से महिला के टुकड़े-टुकड़े कर दिए, फिर लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
दरअसल, बुधवार 7 जून की शाम मीरा रोड पर मौजूद गीता आकाश दीप सोसाइटी में अचानक पुलिस की टीम पहुंची और सीधे उस फ्लेट का रुख किया, जहां से बदबू बाहर आने की खबर मिली थी. सातवीं मंजिल पर मौजूद इस फ्लैट में पहुंचते ही पुलिस के होश फाख्ता हो गए, क्योंकि वहां पुलिस को वो सब देखने को मिला, जैसा उसने दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस के बारे में मीडिया में पढ़ा और सुना था.
खून से लथपथ तीन कटर मिले
पुलिस को फ्लैट से एक महिला की लाश के टुकड़े मिले. महिला की पहचान सरस्वती वैद्य के तौर पर हुई. पुलिस को खून से लथपथ तीन पेड़ काटने वाला कटर भी मिले. पुलिस ने 56 साल के आरोपी मनोज साहनी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब सख्ती से आरोपी से पूछताछ की तो उसने दिल दहलाने वाला सच उजागर किया.
उसने पूछताछ में बताया कि उसकी लिव-इन पार्टनर सरस्वती ने किसी वजह से सुसाइड कर लिया था और जब वह घर वापस लौटा तो शव देखकर घबरा गया. उसने श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस के बारे में बहुत सुना था, इसी को ध्यान में रखते हुए उसने शव के टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने की सोची.
मिक्सर में पीसकर मांस को कुकर में उबाला
आरोपी ने पुलिस को बताया कि शव को काटने के लिए बाजार से पेड़ काटने वाली मशीन लाया था. वह तीन दिनों तक घर में अपनी लिव इन पार्टनर के शव के टुकड़े करता रहा. आरोपी ने शव के कई टुकड़े किए थे. शव से बदबू न आए इसलिए मिक्सर में टुकड़ों को पीसकर कुकर में उबाला. उसने हड्डियां, मांस और खून को अलग-अलग कर दिया था. बताया जा रहा है कि आरोपी ने शव टुकड़ों को उबालकर कुत्तों को भी खिलाए.
हरी और काली बाल्टियों में भरा मिला खून
पुलिस के मुताबिक मुताबिक फ्लैट के किचन के पास हरी और काली बाल्टियां रखी थीं, जिनमें खून भरा हुआ था और शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में करके उन बाल्टियों में खून के अंदर रखा गया था. वहीं एक कमरे में मृतक महिला बाल रखे मिले है. कमरे में बहुत सारी काली पॉलीथीन भी मिलीं. साथ ही कई सारे एयर फ्रेशनर भी वहां मिले, जिन्हें बदबू कंट्रोल करने के लिए लाया गया था. पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है, आगे की तफ्तीश को बढ़ाने के लिए फ्लैट नंबर 704 को सील कर दिया गया है.