संवाददाता
गाजियाबाद । गाजियाबाद नगर निगम के लिए 100 पार्षदों और मेयर का चुनाव हाल ही में हुआ है। शहर की अब नई मेयर सुनीता दयाल बन गई है। मगर नगर निगम की एक बड़ी लापरवाहीं सामने आई है। पूर्व मेयर आशा शर्मा के नाम से कविनगर में एक बोर्ड लगा हुआ है। बोर्ड पर मेयर आशा शर्मा का नाम लिखा है। इससे लगता है कि शहर में दो मेयर है। बोर्ड के हिसाब से मेयर आशा शर्मा और हाल ही में हुए निर्वाचन के हिसाब से मेयर सुनीता दयाल। वैसे दोनों ही नेता बीजेपी की है।
इस मामले में नगर निगम के एक कर्मचारी से जब पूछा गया कि उन्होंने पूर्व मेयर के घर के पास मेयर के नाम से लगे बोर्ड को क्यों नहीं हटाया तो उनका कहना था कि जल्दी ही इस बोर्ड को हटाया जाएगा। पूर्व मेयर आशा शर्मा के मेयर के नाम के बोर्ड कविनगर में कई जगह लगे हुए है। इसी तरह से शास्त्रीनगर कट के पास भी इसी तरह का एक बोर्ड लगा हुआ है। कई लोग इन बोर्ड के हिसाब से हो सकता है कि पूर्व मेयर के पास लोग पहुंच भी जाए। इस को लेकर नगर निगम की बड़ी लापरवाहीं है। खास यह है कि नव निर्वाचित मेयर के नाम से कहीं भी शहर में नगर निगम की ओर से कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है। कब तक नगर निगम नई मेयर के नाम से बोर्ड लगाएगा यह अभी निगमकर्मी बताने को तैयार नहीं है। इस मामले में अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है।