संवाददाता
नयी दिल्ली। दिल्ली के आबाकारी घोटाले और सीएम अरविंद केजरीवाल के शीशमहल घोटाले से जुड़ी संवेदनशील फाइलों को गायब करने के मामलें में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक एफआईआर दर्ज की हैं। इस एफआईआर के दर्ज होंने से दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज की मुश्किलें बढ सकती हैं।
दिल्ली सरकार के विशेष सचिव (सतर्कता) वाईवीवीजे राजशेखर की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। उन्हें दिल्ली सरकार ने उनके पद से हटा दिया था। मध्य जिले के आईपी एस्टेट थाने में प्राथमिकी दिनांक 01.06.2023 के तहत आईपीसी की धारा 380/464/465/120बी के तहत अपराध संख्या 0154/2023 पर दर्ज की गई एफआईआर में बेहद संगीन आरोप लगाए गए है।
राजशेखर ने शिकायत में आरोप लगाया है कि 15-16 मई, 2023 की रात मंत्री सौरभ भारद्वाज के निर्देश पर अज्ञात लोगों ने उनके कार्यालय में अनधिकृत रूप से घुसकर दिल्ली सरकार के आबकारी घोटाले से जुड़ी अति संवेदनशील फाइल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के जीर्णोद्वार से जुडी फाइल के साथ छेडछाड की व उन्हें लापता किया।
जिन फाइलों को गायब किया गया व छेडछाड की गई हैं सभी हाई प्रोफाइल मामलों से जुड़े बेहद प्रभावशाली नेताओं व अधिकारियों के खिलाफ चल रही जांच से जुडा रिकार्ड हैं। इन अभिलेखों/मामलों में आबकारी विभाग की चार्जशीट, 6 फ्लैग स्टाफ रोड, सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास से संबंधित कागजात, सूचना एवं प्रचार भुगतान निदेशालय से संबंधित पूछताछ, दिल्ली जल बोर्ड से संबंधित मामले, व्यापार एवं कर विभाग में सोने की चोरी की पूछताछ से जुड़े दस्तावेज शामिल है।
बता दें कि इन मामलों में चल रही जांच को प्रभावित करने के लिए मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा झूठा नोट तैयार किया गया था, जिसमें इन जांचों को देख रहे विशेष सचिव ( सतर्कता) के खिलाफ जबरन वसूली का आरोप लगाया गया था और इस तरह उक्त विशेष सचिव को हटा दिया गया। दो दिन बाद ही उनके कमरे में अज्ञात लोगों ने घुसकर महत्वपूर्ण फाइलें गायब कर दी या उनसे छेडछाड की। बता दें कि इस मामलें में दिल्ली पुलिस ने मामला संज्ञान में आने के बाद सीसीटीवी के वीडियो फुटेज को पहले ही जब्त कर लिया था। माना जा रहा है कि एफआईआर के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज की मुकिश्ले बढ़ सकती हैं।