
मोबाइल विक्रेता और बिजली ठेकेदार की हत्या में चल रहा था वांछित
संवाददाता
गाजियाबाद । गाजियाबाद पुलिस ने मुरादनगर में आंतक का प्रर्याय बने 50 हजार का इनामी बदमाश विशाल चौधरी उर्फ मोनू को मुठभेड़ में ढेर कर दिया हैं । इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। विशाल उर्फ मोनू व्यापारी मोबाइल विक्रेता मुकेश गोयल व ठेकेदार नवीन भारद्वाज की हत्या में शामिल था। पुलिस बदमाश की 15 दिन से तलाश कर रही थी। विशाल पुत्र दीपक निवासी उखलारसी पिछले 2 महीनों में हुई 2 हत्याओं के मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, गैंगेस्टर समेत कुल 12 मामले दर्ज हैं।
डीसीपी रूरल रवि कुमार ने बताया कि हाल ही में गाजियाबाद पुलिस ने उसके गिरोह के सदस्यों की गैंगस्टर एक्ट के तहत 29 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी।
ये एनकाउंटर शुक्रवार शाम करीब 4 बजे मुरादनगर गंगनहर के चितौड़ा पुल के पास हुआ है। सूत्रों ने बताया, पुलिस को सुबह से ही गंगनहर पटरी पर कुछ बदमाशों के दिखने की सूचना थी। इसलिए पुलिस ने सुबह से गंगनहर रोड बंद किया हुआ था और बदमाशों की कांबिंग में जुटी हुई थी। मोनू उर्फ विशाल चौधरी को क्रॉस फायरिंग में गोली लगी। उसे तुरंत मुरादनगर के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
मोनू उर्फ विशाल चौधरी मुरादनगर थाना क्षेत्र में गांव उखलारसी गांव का रहने वाला था। इस पर गाजियाबाद और नोएडा और नोएडा में हत्या, गैंगस्टर समेत करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज थे। मुरादनगर क्षेत्र में मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल हत्याकांड के बाद पुलिस ने मोनू पर इनाम राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी थी।
व्यापारी मोबाइल विक्रेता मुकेश गोयल व ठेकेदार नवीन भारद्वाज की हत्या में शामिल था
गाजियाबाद के मुरादनगर में मंगलवार को मोबाइल शॉप संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। व्यापारी मुकेश गोयल मोबाइल शॉप में बैठे थे। उन्हें पिस्टल से सिर और कंधे में 2 गोलियां मारी गईं और तीसरी मिस हो गई। ये पूरी वारदात पुलिस चौकी के ठीक सामने हुई। हत्या के बाद बदमाश सड़क पर खुलेआम 2 राउंड फायरिंग करते हुए भाग निकले।