latest-newsराज्य

राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने ‘नीलकंठ’ से क्यों की पीएम मोदी की तुलना

मुगलिया सोच वाली कोंग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प

विशेष संवाददाता

अजमेर। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सरकार उपलब्धियां गिनाने के लिए राजस्थान के अजमेर में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को सम्बोधित कर 2024 के चुनाव का शंखनाद कर दिया। इस सभा में अजमेर मडंल के सभी जिलों से लोग आये थे। जनसभा में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मंच से एक तरफ जहां बिना नाम लिए राजस्थान की सरकार पर तंज कसे तो वहीं केंद्र सरकार द्वारा किये गए 9 साल में कार्यों को भी गिनाया। यहां तक उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना नीलकंठ से कर दी।

सीपी जोशी ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की बात कही तो वहीं नई दिल्ली में संसद भवन के उद्घाटन का भी जिक्र किया।

उन्होंने सिलसिलेवार पीएम मोदी की हर बात और केंद्र सरकार के काम को गिनाया। जोशी ने कहा कि अजमेर से 135 किमी दूर एक मुगलिया सोच वाली सरकार है, जिसे उखाड़ फेंकना है। सीपी जोशी ने पीएम मोदी की तुलना नीलकंठ से करते हुए कहा कि 9 साल में लोगों को रामराज्य की अनुभूति हो रही है।

सीपी जोशी ने “नीलकंठ” से की पीएम मोदी की तुलना 

यूट्यूब वीडियाें

पीएम के कार्यों से कुछ लोगों को पीड़ा’

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जो ऐतिहासिक काम हुए हैं, उससे कुछ लोगों को ऐसी पीड़ा है कि उनके खािलाफ लगातार जहर उगलते हैं, लेकिन माेदी उस जहर को भी नीलकण्ठ बनकर पी रहे हैं तथा लगातार देश सेवा के साथ उसे विकास की गित देने में जुटे हैं। उनके द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव में इस मां भारती को परम् वैभव पर पहुंचाने के लिए रात दिन काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अजमेर में मानो जैसे महाकुम्भ बन गया हो।

संसद से लेकर अयोध्या मंदिर तक का जिक्र किया

सीपी जोशी ने इस दौरान संसद भवन के उद्घाटन से लेकर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की बातें कही। उन्होंने कहा कि संसद भवन के दोनों सदनों का राजस्थान के ओम बिरला और जगदीप धनखड़ बेहतरीन संचालन कर रहे। उन्होंने अर्जुन राम मेघवाल को केंद्रीय कानून मंत्री बनाये जाने को भी ऐतिहासिक बताया।

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल में अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास किया और लोग रामराज्य की अनुभिति कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com