संवाददाता
लखनऊ । जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक आईपीएस अभिषेक वर्मा के पिता आईपीएस रामलाल वर्मा मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए। जिन्होंने सेवानिवृत्त के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान आईपीएस रामलाल वर्मा ने भावुक पलों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने कार्यकाल के बारे में बताया। बेदाग पारी खेलने वाले रामलाल वर्मा की सीएम योगी आदित्यनाथ ने खूब प्रशंसा की और कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा भी की। सेवानिवृत्त हुए राम लाल वर्मा के पुत्र व हापुड़ के पुलिस अधीक्षक आईपीएस अभिषेक वर्मा से भी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ में कानून व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया।
आईपीएस रामलाल वर्मा निर्भीक, निष्पक्ष, ईमानदार और बेहद सख्त पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। उन्हें सख्त स्वभाव के कारण हंटरवाला आईपीएस भी कहा जाता है। पुलिस प्रशासन अगर बेहतर ढंग से अपनी ड्यूटी करें तो अपराधियों के बीच उनका खौफ हमेशा बना रहता है। कई ऐसे अफसर हुए हैं जिनसे अपराधी थर-थर कांपते हैं, उन्हीं अफसरों की सूची में आईपीएस रामलाल वर्मा का भी नाम आता है। वहीं अब अपने पिता के असूलों को अपने जीवन में उतारकर आईपीएस एसपी अभिषेक वर्मा भी आगे बढ़ रहे है। भारतीय पुलिस सेवा के 2016 बैच के अधिकारी अभिषेक वर्मा गाजियाबाद में एसपी सिटी, औरेया में एसपी, पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर समेत कई जिलों की कमान संभाल चुके है। हापुड एसपी अभिषेक वर्मा का खौफ इस कदर है कि अपराधी भी उनके नाम से कांपते नजर आते है।