विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भगौडा घोषित हो चुके 50 हजार रूपए के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकडा गया बदमाश दिनेश कुमार उर्फ दीना यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है और दिल्ली पुलिस के एक एनडीपीएस मामले में वांछित था। पकडे गए बदमाश के खिलाफ दिल्ली व यूपी में करीब डेढ दर्जन संगीन मामले दर्ज है।
स्पेशल सेल के डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि दिनेश कुमार उर्फ दीना एक हार्ड-कोर अपराधी है और पहले दिल्ली और यूपी में एनडीपीएस अधिनियम, हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, शस्त्र अधिनियम आदि के कई मामलों में शामिल रहा है।
उन्होंने बताया कि ट्रांस-यमुना रेंज, स्पेशल सेल के एसीपी राहुल कुमार सिंह व कैलाश बिष्ट की निगरानी में इंस्पेक्टर सुनील तेवतिया की टीम ने बदमाश को पकडने में सफलता हासिल की। दिनेश कुमार उर्फ दीना पुत्र यूपी के अलीगढ़ जिले में ग्राम उसराह रसूलपुर, थाना टप्पल, का रहने वाला है।
दिल्ली पुलिस के एनडीपीएस मामले में भगौडा घोषित हो चुके दिनेश दीना के बारे में स्पेशल सेल टोह ले रही थी। इसी बीच इंसपेक्टर सुनील तेवतिया की टीम को इनपुट मिला कि दिनेश उर्फ दीना अपने सहयोगी से मिलने के लिए सराय काले खां बस स्टैंड, दिल्ली आएगा। सूचना के बाद पुलिस ने जाल बिछाया गया और दिनेश उर्फ दीना को सराय काले खां क्षेत्र से सुबह के समय गिरफ्तार कर लिया।
दिनेश उर्फ दीना को 2020 में क्राइम ब्रांच, दिल्ली ने 84 किलोग्राम मारिजुआना के साथ पकड़ा था और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया था। नवंबर, 2021 में उसे पत्नी की बीमारी के आधार पर अदालत ने 30 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी। लेकिन उसके बाद उसने सरेंडर नहीं किया और फरार हो गया। 8 अगस्त 2022 को इस मामलें उसे भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया। उसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने 50,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पूछताछ में पता चला कि हार्ड-कोर अपराधी दिनेश उर्फ दीना को एनडीपीए मामले में जब दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था तो उससे पहले वह अलीगढ़ न्यायालय में अधिवक्ता के रूप प्रैक्टिस करता था। पूछताछ में उसने यह भी खुलासा किया है कि वह कॉलेज के दिनों से ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। 2009 में उसे एक हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था जिसमें उन्होंने परिवार की दुश्मनी के कारण उत्तर प्रदेश के खुर्जा निवासी चुन्ना की हत्या कर दी थी।