संवाददाता
गढमुक्तेशवर । आज ज्येष्ठ गंगा दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। हापुड़ में आज लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर छोटे बच्चों का मुंडन कराया और गंगा पूजन भी किया। इस दौरान हर-हर गंगे के जयघोष से घाट गूंजते रहे। वहीं, पुलिस अफसरों द्वारा भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
मंगलवार को सभी 10 लक्षणों से युक्त गंगा दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया गया। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन मां गंगा भगवान शिव की जटाओं से पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं। सुबह चार बजे ब्रह्म मुहूर्त में ही श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर पहुंचकर स्नान प्रारंभ कर दिया। दिन भर गंगा भक्तों की भीड़ ब्रजघाट के गंगा घाट पर पहुंचती रही और मां गंगा के जयघोष के बीच आस्था की डुबकी का क्रम चलता रहा।
श्रद्धालुओं का घाटों पर लगा रहा जमघट
गंगा दशहरा पर्व पर ब्रजघाट, पुष्पावती पूठ और लठीरा के तटों पर श्रद्धालुओं की जमघट लगा रहा। स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली प्रांतों समेत मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद समेत आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं की संख्या सर्वाधिक रही। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दीपदान भी किया।
ड्रोन कैमरे से हुई निगरानी, एसपी ने निरीक्षण किया
गंगा स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन पिछले कई दिनों से सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था। सोमवार की देर रात और मंगलवार की सुबह को एसपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस बल के साथ गंगा नगरी का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात की गई।