latest-newsउत्तर प्रदेशएनसीआरदिल्लीराज्य

दिल्ली के यूपी भवन में चल रहा था यौन शोषण का खेल, यूपी सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

विशेष संवाददाता

गाज़ियाबाद/ दिल्ली। दिल्ली के UP भवन से एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आरोप है कि महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने दो बड़े मंत्रियों से मुलाकात के नाम पर महिला को कमरा नंबर-122 में बुलाया। वहां उसके साथ आपत्तिजनक व्यवहार और यौन शोषण करने की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। यूपी भवन का कमरा सील कर दिया है। पीड़ित महिला एक हिन्दू संगठन से भी जुड़ी हुई है।

अधिकारी के नाम पर कमरा खुलवाया

यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल के अनुसार, 27 मई को दिल्ली में तैनात यूपी सरकार के स्थानीय आयुक्त ने उन्हें पत्र भेजकर इस मामले से अवगत कराया। स्थानीय आयुक्त के अनुसार, 26 मई को महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार दोपहर 12.22 बजे एक महिला के साथ यूपी भवन में पहुंचे।

यूपी भवन में मौजूद कर्मचारियों से राजवर्धन परमार ने कहा कि किसी बड़े अधिकारी के लिए कमरे की जरूरत है। इस पर वहां मौजूद कर्मचारियों ने कमरा नंबर-122 खोला और राजवर्धन सिंह उस महिला के साथ अंदर चले गए।

CCTV फुटेज के अनुसार, वे 1.05 बजे कमरे से बाहर निकले और चले गए। इसके बाद महिला ने दिल्ली पुलिस के थाना चाणक्यपुरी में पहुंचकर यौन उत्पीड़न की शिकायत दी। पुलिस तुरंत हरकत में आई और यूपी भवन पहुंची। फोरेंसिक टीम को बुलाकर कमरे की जांच की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

यूपी सरकार ने मामले पर संज्ञान लिया है, इसको लेकर एक पत्र जारी किया है…

4 लोगों पर कार्रवाई की संस्तुति
अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल के पत्र के अनुसार, 18 मई 2016 के शासनादेश के अनुसार यूपी भवन दिल्ली में ठहरने वाले महानुभावों की सूची निर्धारित है। लेकिन इस सूची में राजवर्धन सिंह परमार नहीं आते हैं। ऐसे में यूपी भवन के कर्मचारियों द्वारा उन्हें कमरा खोलकर दिखाने का भी औचित्य नहीं बनता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com