गाजियाबाद । नगर निकाय चुनाव की मतगणना के दसवें दिन डासना नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष बागे जहां पत्नी डॉ. मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई ने अध्यक्ष पद की शपथ ली। डासना में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इसके उपरांत एसीएम द्वितीय निखिल चक्रवर्ती ने सबसे पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष बागे जहां को भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्घा, भारत की प्रभुता और अखंडता को बनाए रखने, कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई। इसके उपरांत डासना नगर पंचायत के वार्ड-1 से सभासद रेशमा, वार्ड-2 से संजीदा, वार्ड-3 से वकील अहमद, वार्ड-4 से शबीना परवीन, वार्ड-5 से दीन मौहम्मद, वार्ड-6 मौ. आबिद, वार्ड-7 से शशि, वार्ड-8 से पूनम, वार्ड-9 से रिजवान, वार्ड-10 से जावेद अख्तर, वार्ड-11 से फलक नाज, वार्ड-12 से हाफिज मौ. सईदुद्दीन, वार्ड-13 से शहनाज, वार्ड-14 से कदीर सैफी और वार्ड-15 से वसीम राजा को भी नगर पंचायत अध्यक्ष बागे जहां ने पद की शपथ दिलाई गई। नियमानुसार शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत सात दिन के अन्दर नगर पालिका की पहली बैठक आयोजित होनी है।
इस दौरान अध्यक्ष बागे जहां के पति डॉ. मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई ने अपने सम्बोधन में डॉ. भीमराव अम्बेडकर का आभार जताया कि उन्होंने संविधान में हर वर्ग का ख्याल रखा और बराबरी का दर्जा दिलाया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से जो वायदे क्षेत्र के विकास के लिए किए गए थे, वे पूरे किए जाएंगे। वहीं, मुरादनगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष छम्मी चौधरी व सभासदों को एसीएम चंद्रेश कुमार ने शपथ दिलाई। नगर पंचायत निवाड़ी में एसडीएम संतोष कुमार राय ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को पद की शपथ दिलाई।
इसके अलावा दोपहर बाद खोड़ा-मकनपुर में एसडीएम विनय कुमार सिंह, नगर पंचायत पतला में एसडीएम संतोष कुमार राय, नगर पंचायत फरीदनगर में एसीएम चंद्रेश कुमार सिंह ने अध्यक्ष व सभासद को शपथ ग्रहण कराई है।