संवाददाता
गाजियाबाद। शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होने वाले मेयर-पार्षदों के शपथ समारोह को लेकर नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इस शपथ समारोह में सुरक्षा और सुविधओं के मद्देनजर पुलिस और नगर निगम प्रशासन अलग अलग रोड मेप तैयार करने में जुटे हैं।
इसी को लेकर आज सुबह पुलिस की टीम और नगर निगम मे नजारत प्रभारी डॉ. अनुज सिंह ने ऑडिटोरियम का दौरा कर जायजा लिया कि ऑडिटोरियम में शपथ समारोह के लिए सभी प्रकार की जरूरी सुविधा है या नहीं। साथ ही ऑडिटोरियम में किस गेट से मेयर और पार्षदों की एंट्री होगी इसकी भी जानकारी हासिल की। बता दें कि ऑडिटोरियम में दो एंट्री गेट हैं जिनमें से एक गेट से आम लोगों की एंट्री दी जाएगी और दूसरे गेट से मेयर और पार्षदों की एंट्री होगी। इनके अलावा इस कार्यक्रम में शपथ दिलवाने के लिए मंडलायुक्त भी पहुंचेगी। साथ ही डीएम, नगर आयुक्त आदि अधिकारी और शहर के प्रभारी मंत्री असीम अरूण भी इस समारोह में शामिल होंगे।