latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

दूसरों से खास होगा गाजियाबाद महापौर का शपथग्रहण, ऑनलाइन शामिल हो सकते हैं सीएम योगी

संवाददाता

गाजियाबाद। नव निर्वाचित मेयर सुनीता दयाल एवं पार्षद के शपथ समारोह को खास बनाने की योजना है। शपथ समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी ऑनलाइन शामिल हो सकते हैं। बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का कहना है कि ऐसी सूचना है कि शपथ समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाइव शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसके लिए किसी तरह की सूचना उनके पास नहीं है।

नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ का भी कहना है कि नगर निगम को इसके लिए कोई लिखित सूचना नहीं मिली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव के दौरान गाजियाबाद भी चुनावी सभा करने के लिए आए थे। माना जा रहा है कि इसी कारण गाजियाबाद नगर निगम का चुनाव बीजेपी मेयर चुनाव रिकॉर्ड मतों से जीती है। इसी वजह से हाल ही में गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेने के लिए लखनऊ गई थीं।

सूत्रों का कहना है कि ऐसे में संभावना है कि मुख्यमंत्री स्वयं ही मेयर-पार्षदों के शपथ समारोह से लाइव जुड़ सकते हैं। हालांकि, ऐसा कोई विधिवत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। फिर भी नगर निगम प्रशासन लेकर तैयार रहेगा।

पहली बार शाम पांच बजे ली जाएगी शपथ
नगर निगम की नव निर्वाचित मेयर और पार्षद सायं पांच बजे के बाद शपथ लेने जा रहे हैं। नगर निगम के इतिहास में पहली बार है कि शपथ ग्रहण समारोह शाम पांच बजे होगा। अभी तक नव निर्वाचित मेयर और पार्षद का शपथ समारोह दोपहर तक हो जाता था। सूत्र बताते हैं कि नगर निगम ने अपना कार्यक्रम सुबह के समय ही शपथ समारोह के लिए तैयार किया था। मंंडलायुक्त ने भी इसके लिए समय दिया था, लेकिन मेयर सुनीता दयाल ने दोपहर बाद पांच बजे के आसपास ही शपथ समारोह कराने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद मंडलायुक्त और नगर निगम प्रशासन ने कार्यक्रम को फाइनल कर दिया है।

गर्मी का मौसम चल रहा है और हर रोज लू का प्रकोप बढ़ रहा है। इसे देखते हुए यह तय किया गया कि नगर निगम के नेहरूनगर स्थित पंडि़त दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शपथ समारोह कराया जाए। यहां करीब एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। साथ ही यहां पार्किंग को लेकर भी कोई समस्या नहीं है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन अभी से ही तैयारी में लगा है।

समारोह में शामिल होंगे जिले के प्रभारी मंत्री
रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतीं बीजेपी नेता सुनीता दयाल और पार्षदों के शपथ समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरूण भी शामिल होंगे। बीजेपी संगठन को इसकी सूचना शासन की ओर से जारी की गई है। हालांकि, अभी मंत्री के आगमन का सरकारी कार्यक्रम नहंी आया है। वहीं, दूसरी ओर माना जा रहा है कि बीजेपी संगठन से जुड़े बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेताओं के अलावा क्षेत्रीय विधायक इनमें अतुल गर्ग, अजितपाल त्यागी और सुनील शर्मा भी शामिल होंगे।

इनके अलावा राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप, सांसद अनिल अग्रवाल और विधायक दिनेश चंद्र गोयल आदि बीजेपी के बड़े नेता और जन प्रतिनिधि भी मेयर के शपथ समारोह में शिरकत करेंगे। साथ ही कांग्रेस, बीएसपी, एसपी, आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम के नेताओं के भी इस समारोह में शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा बड़ी संख्या में नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों के परिजन भी समारोह में शामिल हो सकते है। संभावना है कि बड़ी संख्या में आमजन भी इस दौरान उपस्थित रह सकते हैं, इसे देखते हुए सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com