संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई- जितेंद्र गोगी गिरोह के फरार गैंगस्टर योगेश उर्फ हिमांशु उर्फ गोघा को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली में हत्या के प्रयास के एक मामले में अंतरिम जमानत पर छूटने के बाद 03 साल से फरार चल रहा था। इस मामले में उसेचार साल की सजा हुई थी और वह अपनी सजा काट रहे थे। आरोपी दिल्ली और एनसीआर में हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, चोट, आपराधिक धमकी और आर्म्स एक्ट आदि के 16 आपराधिक मामलों में शामिल था। पुलिस ने उसके कब्जे से .32 बोर की एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है।
डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि साउथ रेंज की स्पेशल सेल के एसीपी अतर सिंह की टीम के इंस्पेक्टर टीम रणजीत सिंह व सतविंदर सिंह की टीम के एसआई जसविंदर, हैड कांस्टेबल नवीन, धीरज, हरविंदर और कांस्टेबल राजेश को फरार गैंगस्टर योगेश उर्फ हिमांशु उर्फ घोगा को उत्तर-पश्चिम और बाहरी दिल्ली इलाके में मौजूद होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उसकी गतिविधियों के बारे में और जानकारी जुटाई गई और दो महीने से अधिक के लगातार प्रयासों के बाद टीम को विशेष इनपुट मिला। जिसके बाद टीम ने योगेश उर्फ हिमांशु उर्फ घोगा को 22 मई को ब्रिटानिया चौक फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल व 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
अभियुक्त योगेश उर्फ हिमांशु ने खुलासा किया है कि वह दिल्ली/एनसीआर में डकैती, डकैती, हत्या के प्रयास आदि के 16 आपराधिक मामलों में शामिल है। वह नरेला थाना क्षेत्र का सक्रिय बीसी हैं। आरोपी को 2019 में पीएस नरेमें दर्ज हत्या के प्रयास के एक मामले में 04 साल की आरआई भी दोषी ठहराया गया था और जून 2020 में इस मामले में 45 दिनों की अंतरिम जमानत दी गई थी। हालांकि, उसने उसके बाद आत्मसमर्पण नहीं किया और फरार हो गया। उसने यह भी खुलासा किया है कि वह लॉरेंस बिश्नोई-जितेंद्र गोगी गिरोह का सक्रिय सदस्य है और इस गिरोह के सदस्यों को रसद और वित्तीय सहायता प्रदान करता है। वह एक दिल्ली के बकनेर गांव के मुकेश उर्फ पुनीत का सहयोगी है, जो इस सिंडिकेट का सक्रिय सदस्य भी है। यह भी पता चला है कि मुकेश उर्फ पुनीत के साथ रोहित मोई, शक्ति उर्फ बॉक्सर और लॉरेंस बिश्नोई को एक केस में सेल में गिरफ्तार किया गया