संवाददाता
गाजियाबाद। गर्मी के महीने में पारा बढ़ते ही लोगों के सामने बिजली पानी की समस्या गंभीर हो जाती है। गाजियाबाद जिले के सिद्धार्थ विहार के गौर सिद्धार्थम सोसाइटी में बिजली और पानी के संकट से लोग जूझ रहे हैं। गुरुवार को सोसाइटी के लोगों ने धरना-प्रदर्शन दिया।
गौर सिद्धार्थम सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सोसाइटी में रहने वाले करुणेश कौल का कहना है कि बिजली की सबसे बड़ी समस्या है। प्रबंधन पर आरोप लगाया कि 2 साल से लोग रह रहे हैं, लेकिन अभी तक यूपीपीसीएल कनेक्शन नहीं है। अपनी प्राइवेट लाइट देते हैं, जोकि 12-12 घंटे कटती है। बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, सब गर्मी से काफी परेशान हो रहे हैं।
वहीं धनेश कुमार सिंह ने बताया कि सोसाइटी में पानी दूसरी सबसे बड़ी समस्या है। 1500-2000 टीडीएस का पानी मिल रहा है। फ्लैट देते समय गंगा वाटर सप्लाई का वादा किया गया था, लेकिन अभी तक नहीं मिल पाया है। इस तरह के गंदे पानी से कई बीमारियां हो रही हैं। साथ ही सोसाइटी के लोगों ने आरोप लगाया कि सिक्योरिटी बिल्कुल नहीं है। कई चोरियां हो चुकी हैं। उन्होंने प्रबंधन से समस्या दूर करने की मांग की।