latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

चुनाव खत्‍म होते ही अपराधियों के खिलाफ एक्‍शन मोड में आए हापुड पुलिस कप्‍तान

संवाददाता

हापुड़। निकाय चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्‍न कराने के बाद हापुड पुलिस कप्‍तान फिर से अपराधियों के खिलाफ एक्‍शन मोड में आ गए हैं। पिलखुवा कोतवाली इलाके में चार दिन पहले एक फैक्टरी के सुरक्षा गार्ड की हत्या और लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे लूटा गया सामान, 25 हजार रुपये व अवैध हथियार बरामद किए हैं।

बता दें तीन दिन पूर्व पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी से सिखेड़ा गांव के लिए जाने वाले रास्ते के रजवाहे पर एक बंद इलेक्ट्रॉनिक की फैक्टरी पर देर रात बदमाशों ने धावा बोला था। बदमाशों ने गार्डों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। लोन जमा न करने की स्थिति में यह फैक्टरी बैंक की कस्टडी में थी। इसी फैक्टरी पर बैंक द्वारा एक सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा दो गार्ड सुखदेव व सतेंद्र की ड्यूटी लगाई थी। जब बदमाश फैक्टरी में घुसे तो बदमाशों ने दोनों गार्डों की पिटाई की ओर दोनों को ही बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर गार्ड रूम में डाल दिया। जिसके बाद आरोपी फैक्ट्री से कॉपर वायर आदि सामान लूट कर फरार हो गए थे। बदमाशों के जाने के बाद गार्ड सुखदेव ने अपने आप को किसी तरह से बंधन मुक्त किया और सतेंद्र को भी खोला तब तक सत्येंद्र की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामले में पुलिस की टीमें खुलासे में लगी थीं। सूचना मिली कि मामले से जुड़े लोग नंदराम होटल के पीछे गालंद गांव के नजदीक मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान ग्राम अतरौली थाना भोजपुर, जनपद गाजियाबाद निवासी गौरव तोमर, मिर्जापुर सेक्टर 12 विजयनगर जनपद गाजियाबाद निवासी आशिफ उर्फ चिड़िया, रिजवान, डडवा थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर निवासी सत्यप्रकाश तिवारी, मोहल्ला केदारशाह अनूपशहर थाना अनूपशहर जनपद बुलंदशहर निवासी सतीश चंद गुप्ता के रूप में हुई है।

शातिर अपराधी हैं गौरव व आशिफ

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में गौरव तोमर व आशिफ उर्फ चिडिय़ा पर हापुड, गाजियाबाद सहित अन्य जनपदों में चोरी लूट और आर्म्स एक्ट सहित दो दर्जन के करीब आपराधिक मुकदमे पहले से ही पंजीकृत थे। पकड़े गए पांचों बदमाशों में से तीन बदमाश इसी फैक्टरी में गार्ड की नौकरी कर चुके हैं। इनमें से गौरव और सतीश चंद गुप्ता ने लूट की वारदात की योजना बनाई। पुलिस ने इनके पास से तीन तमंचे, कारतूस सहित लूटे हुए कॉपर वायर को बेचने से मिले 25 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com