संवाददाता
हापुड। हापुड़ में गुरुवार को संपन्न हुए दूसरे चरण का नगर निकाय चुनाव पुलिस और प्रशासन की सूझबूझ से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है कि कई संवेदनशील इलाकों के बावजूद एसपी हापुड की मेहनत से न केवल चुनाव शांतिपूर्ण झंग से संपन्न हुआ बल्कि यहां पड़ोसी जिलों कर अपेक्षा लोगों ने 55.94 प्रतिशत मतदान किया।
3 हजार सुरक्षा कर्मी मौजूद
सुरक्षा के लिहाज से जिले को 10 जोन व 29 सेक्टर में बांटा गया है। अधिकारियों द्वारा चिह्नित 49 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर शांति- व्यवस्था कायम रखने के लिए लगभग 3 हजार पुलिस कर्मियों के साथ अर्द्धसैनिक बल व पीएसी के जवान तैनात किए गए थे।
मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए एक कंपनी बीएसएफ, चार कंपनी पीएसी और एक कंपनी सीआरपीएफ के जवान तैनात किए थे। मतदान केंद्रों व बूथों की भीतरी सुरक्षा व्यवस्था में अर्धसैनिक बलों के जवान व गैर जिलों से आने वाली पुलिस को लगाया गया था जबकि स्थानीय पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाहर तैनात रही।
104 बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस अधिकारियों द्वारा चिह्नित 36 अतिसंवेदनशील, 19 संवेदनशील प्लस व 49 संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की गई थी। इन बूथों पर मतदान के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई । इन पर पुलिस, होमगार्ड व पीएसी की तैनात की गई थी।
एसपी अभिषेक वर्मा खुद मतदान से एक दिन पहले ही लगातार सक्रिय थे। मतदान वाले दिन डीएम हापुड प्रेरणा शर्मा के साथ नगर से लेकर पिलखुआ, धोलाना, गणमुक्तेशवर, बाबू गढ छावन और सिंभावली जैसे दूर दराज के इलाकों में लगातार भ्रमण का मतदान की दौरान सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लेते रहे। एसपी हापुड ने कई इलाकों में ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था कराई थी। कई इलाकों में एसपी हापुड को खुद संदिग्ध लोगों की तलाशी और लोगों को शांति पूर्ण मतदान की हिदायते देते देखा गया।
पुलिस अधीक्षक हापुड ने जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर एक महीना पहले से अपराधियों के खिलाफ मुहिम चलाई हुई। हथियारों की तस्करी से लेकर वांछित अपराधियों की धरपकड के साथ ऐसे अपराधियों को जिला बदर करने का काम किया गया जिनसे चुनाव के दौरान गडबडी फैलने की आशंका थी। पुलिस अधिक्षक के प्रयास रंग लाए और हापुड पुलिस को चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सफलता मिली। अब पुलिस का सारा ध्यान शुक्रवार को होंने वाली मतगणना पर जिसे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसपी अभिषेक वर्मा ने समस्त थाना प्रभारियों का कडी हिदायत दी है।