संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार है। जालसाजों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर पीड़ित से 40 लाख रुपए और 500 ग्राम सोने की ठगी कर ली थी आरोपियों की गिरफ़्तारी के साथ ठगी की रकम और सोना भी बरामद कर लिया गया है।
डीसीपी क्राइम सतीश कुमार ने बताया कि पूर्वी रेंज-I, अपराध शाखा की टीम ने जालसाजों के गिरोह का पर्दाफाश कर 04 ठगों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम संदीप भटनागर, 54 वर्ष, निवासी सेक्टर 8, द्वारका, दिल्ली, पवन गुप्ता, 47 वर्ष, निवासी बालउद्यान रोड, उत्तम नगर, दिल्ली, योगेश कुमार, 58 वर्ष, निवासी ओम विहार-I, उत्तम नगर, दिल्ली, और हिमांशु @ दिनेश @ बबलू, 35 वर्ष, निवासी ग्राम बाजीतपुर ठाकरान, दिल्ली हैं।
आरोपियों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर जौहरी से 40 लाख रुपये और 500 ग्राम सोने की ठगी की। थीं। शिकायतकर्ता हरप्रीत सिंह अपने आवास के भूतल पर सुनार की दुकान चलाता हैं। उसने बताया कि 17 अप्रैल को एक महिला सहित छह व्यक्ति उसकी दुकान में आए और खुद को सीबीआई अधिकारी के रूप में पेश किया और शिकायतकर्ता को बताया कि वह अवैध सोने के कारोबार में लिप्त है और अगर वह समझौता करना चाहता है तो शिकायतकर्ता को उन्हें 1 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। इन फर्जी सीबीआई अधिकारियों की बातों से डर कर शिकायतकर्ता ने उन्हें 40 लाख रुपये नकद और 500 ग्राम सोना दे दिया। आरोपी लौटते समय दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का
थाना फर्श बाजार, दिल्ली में दर्ज की गयी थी । इस मामले में पूर्वी रेंज-I, अपराध शाखा के एसीपी रोहताश कुमार की देख रेख में इंस्पेक्टर लिछमन के नेतृत्व में उप निरीक्षक देवेंद्र, हैड कांस्टेबल सूर्य प्रकाश, सोहित, महा सिंह की टीम गठित की गई। टीम ने मोके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच कर 6 आरोपी व्यक्तियों की पहचान की और मुखबिरों के माध्यम से आरोपितों के ठिकानों का पता लगाया लिया। छापा मारा गया और 04 व्यक्तियों को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। संदीप इस गिरोह का मास्टर माइंड है। उसने स्पेशल-26 फिल्म से प्रभावित होकर अपने साथियों, पवन गुप्ता, हिमांशु और योगेश शर्मा और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर अपराध की योजना बनाई । अभियुक्त संदीप भटनागर ने अपने आप को उच्च रैंक का सीबीआई अधिकारी बतया व सहयोगियों को अपने अधीनस्थ सीबीआई अधिकारी बताया। आरोपियों ने सीबीआई के फर्जी पहचान पत्र पहने हुए थे और हाथों में वॉकी-टॉकी लिए हुए थे।
संदीप भटनागर, द्वारका, दिल्ली का रहने वाला है। वह स्नातक हैं। वह फिल्म “स्पेशल -26” से काफी प्रभावित था । वह गैंग का मास्टरमाइंड और सरगना है। पकड़े गए तीन आरोपियों के खिलाफ़ पूर्व में भी अपराध के कई मामले दर्ज़ हैं।